बिहार के लोगों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से एक नया तोहफा तैयार है. राज्य के लोगों को 16 अगस्त से एक नई ट्रेन मिलने वाली है. इससे लोगों बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा और उनका सफर भी आसान रहेगा. ये नई ट्रेन सेवा जमशेदपुर से शुरू की जाएगी, जो बिहार के जयनगर तक चलाई जाएगी. ये ट्रेन 17 स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन के चलने से मिथिलांचल के लोगों को काफी फायदा होगा. मिथिलांचल के लोग काफी समय से ट्रेन सेवा का इंतजार कर रहे थे, जो 16 अगस्त से खत्म होने वाला है. ये ट्रेन टाटा, बोकारो, दरभंगा, समस्तीपुर से होते हुए गुजरेगी. इस ट्रेन के लिए काफी समय पहले ही ज्ञापन सौंपा गया था, जो अब पूरा हो रहा है.
कहां से मिलेगी सीधे ट्रेन की सुविधा?
16 अगस्त को शुरू होने वाली नई ट्रेन सेवा मधुबनी, दरभंगा, टाटा, बोकारो के लोगों के लिए काफी खास है, क्योंकि इन क्षेत्रों से आने वाले लोगों को यहां से सीधे ट्रेन की सुविधा मिलेगी. इस ट्रेन सेवा के शुरू होने के कारण सांसद विद्युत वरण महतो ने भारतीय रेलवे को धन्यवाद कहा है.
क्या-क्या फैसिलिटी मौजूद होंगी?
टाटा से जयनगर के बीच चलने वाली इस ट्रेन में कुल 17 कोच होंगे. साथ ही अन्य ट्रेनों की तरह इसमें भी सभी बेसिक और जरूरी सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इस ट्रेन में एसी, स्लीपर, जेनेरल सभी तरह के कोच की भी सुविधा होगी.
किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?
बिहार के लोगों को मिल रही ये नई ट्रेन कुल 17 स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इनमें टाटानगर, चांडिल, मुरी, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, राजबेड़ा, धनबाद, प्रधानखुंटा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी और जयनगर शामिल हैं. इन स्टेशनों पर रुकने से यहां के लोग भी ट्रेन से सफर कर सकेंगे.