बिहार पुलिस को एक कार में ऐसी चीज हाथ लगी जिसके बारे में जानकर उसके होश उड़ गए. जो पदार्थ पुलिस को मिला उसका वजन केवल 50 ग्राम था. लेकिन उसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करोड़ो में पाई गई. बरामद पदार्थ जिस उपयोग में आता है उसे जान पुलिस भौचक्क रह गई. मामला हाई प्रोफाइल होने के बाद अब पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. घटना राज्य के सीमावर्ती गोपालगंज जिले की है.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को गोपालगंज जिले के उत्तर प्रदेश की सीमा से लेग चेक पोस्ट पर पुलिस वाहनों को जांच कर रही थी. पुलिस को इस रूट के माध्यम से कुछ पदार्थ ले जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इसी क्रम में एक कार को जांच के लिए रोका गया. कार में तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ ऐसा पदार्थ मिला जिसे देख पहले वह सोच में पड़ गई, लेकिन जब इस बरामद पदार्थ के बारे में पुलिस को जानकारी हुई तो उसके हाथ पांव फूल गए.
पुलिस को मिला कैलिफोर्नियम पदार्थ
दरअसल जांच के दौरान पुलिस को कैलिफोर्नियम नामक पदार्थ बरामद हुआ. जिसकी मात्रा करीब 50 ग्राम थी. इतनी कम मात्रा में प्राप्त पदार्थ के कीमत का आंकलन जब पुलिस अधिकारियों ने इंटरनेशनल मार्केट में किया तो सबके होश उड गए. दरअसल, इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 850 करोड़ रुपये आंकी गयी. इतनी बड़ी कीमत का पदार्थ बरामद होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.
एफएसएल की विशेष टीम करेगी जांच
बरामद किए गए रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम की जांच के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बडा कदम उठाया गया है. एसपी ऑफिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बरामद किए गए कैलिफोर्नियम रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच के लिए एफएसएल की विशेष टीम को बुलाया गया है. साथ ही डिपार्मेंट आफ एटॉमिक एनर्जी को भी सूचित किया गया है.
UP-बिहार के हैं पकड़े गए तस्कर
पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार है. उनके पास से 50 ग्राम कैलिफोर्नियम के साथ ही चार मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की गई है. इनकी पहचान समीपवर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुही राज के परसौनी बुजुर्ग के छोटेलाल प्रसाद, गोपालगंज के ही वार्ड नंबर 22 के चंदन गुप्ता तथा गोपालगंज के थाना मोहम्मदपुर के कुछ कुशहर मठिया के चंदन राम के रुप में हुई है.
इनमें होता है इस्तेमाल
अब कैलिफोर्नियम की बरामदगी के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं. सबसे बडा सवाल यह कि आखिर तस्कर इस पदार्थ का क्या करने वाले थे. इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को जो कैलिफोर्नियम पदार्थ मिला है वह एक बहुमूल्य रेडियो एक्टिव पदार्थ है. इसका प्रयोग न्यूक्लियर पावर के उत्पादन और ब्रेन कैंसर के इलाज में किया जाता है. इतने अहम पदार्थ की बरामदगी के बाद पुलिस अब इस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गयी है.