आरा (भोजपुर): भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी अंतर्गत आरा-बक्सर हाईवे पर बीबीगंज गांव के पास गुरुवार की अहले सुबह करीब पांच बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मृतकों में शामिल हैं
- भूप नारायण पाठक (56)
- उनकी पत्नी रेणु देवी (50)
- पुत्री अर्पिता पाठक (25)
- पुत्र विपुल पाठक (28)
- पोता हर्ष पाठक (3)
मृतक परिवार पटना के दानापुर में स्थित अपर्णा कॉलोनी में रहता था। वे विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे थे, जब विपुल पाठक द्वारा चलाई जा रही महिंद्रा TUV 300 गाड़ी बीबीगंज गांव के समीप ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घायलों का इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है और मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है।