मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक 18 वर्षीय युवती को उदास और असहाय हालत में बैठे देखा गया। रेलवे के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी ने युवती को भरोसे में लेकर उससे बातचीत की, जिससे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। युवती ने बताया कि वह प्रेमी के धोखे से आहत होकर आत्महत्या करने का विचार कर रही थी।
युवती, जो तुर्की थाना क्षेत्र के गोरीगमाडीह गांव की रहने वाली है, ने बताया कि उसका अपने गांव के राहुल कुमार से पिछले दो साल से प्रेम संबंध था। गुरुवार को राहुल ने उसे अपने घर बुलाया, जहां उसने आधी रात तक उसे अपने साथ रखा और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद राहुल ने उसे यह कहकर घर से निकाल दिया कि उसके परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे।
‘Sorry Girls My Mom is Very Danger’… बाइक पर लिखवाया ऐसा स्लोगन, पुलिस ने कहा- अब भर दो जुर्माना
युवती ने यह भी बताया कि अब उसका अपना परिवार भी उसे अपनाने को तैयार नहीं है। जीवन से निराश होकर वह तुर्की रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां सतर्क रेलवे कर्मचारी की मदद से उसकी जान बच गई।
रेलवे कर्मचारियों ने युवती को तुरंत तुर्की थाना पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने कहा कि युवती के परिजनों को सूचना देकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह घटना समाज में प्रेम संबंधों और परिवारिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता की जरूरत को रेखांकित करती है।