जमुई. बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला इलाके में नाबालिग को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध धोखाघड़ी करने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने सिमुलतला थाना में आवेदन देते हुए पुलिस से कार्रवाई और न्याय की मांग की है. पुलिस केस दर्ज करते हुए आरोप लगाने वाले लड़की का मेडिकल जांच करवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के अनुसार सिमुलतला थाना इलाके के एक गांव की 17 साल 7 महीना की नाबालिग लड़की ने अपने ही गांव के 24 वर्षीय जयकुमार यादव नाम के युवक पर आरोप लगाया है.
आवेदन के अनुसार 24 साल के युवक ने लड़की को शादी का झांसा देकर मोबाइल पर बातचीत की और फिर अकेले में मिलने के लिए बुलाया. लेकिन, जब लड़की ने युवक से अकेले में मिलने से मना किया तो युवक लगातार पीछा करते रहा. फिर एक दिन 11 मार्च 2024 को दिन के 11 बजे लड़की जब कोचिंग पढ़ कर घर आ रही थी तभी रास्ते में उस युवक ने उसे रोक लिया और बोला कि मैं तुमसे शादी करूंगा, हमसे बात करो. फिर लड़की उससे बात करने लगी. इस दौरान सिमुलतला के एक कोठी में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, उस समय युवक ने अपने मोबाइल से फोटो भी ले लिया.
लड़की का आरोप है कि वह डराने लगा कि हम जो कहेंगे वह तुम्हें करना पड़ेगा नहीं तो फोटो वायरल कर देंगे. इस तरह से ब्लैकमेल करते हुए युवक ने लड़की के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया और अब वह शादी किसी दूसरी लड़की के साथ करने जा रहा है. जब इसकी जानकारी लड़की को मिली तो उसने युवक से कहा कि तुम ऐसा नहीं कर सकते, शादी मुझसे ही करना पड़ेगा, जिसके बाद मारपीट की. युवती ने पुलिस को आवेदन देते हुए मामले की जांच पड़ताल कर जल्द ही कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
इस मामले में सिमुलतला थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को सोमवार की सुबह मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है.