DESK: आपने बॉलीवुड का वह गाना जरुर सुना होगा, जिसके बोल इस प्रकार है कि “तुम लाख छुपाओ प्यार मगर, दुनिया को पता चल जाएगा.. लेकिन छुप-छुप के मिलने से मिलने का मजा तो आएगा”. बिल्कुल इसी गाने की तर्ज पर जब एक प्रेमी प्रेमिका अपने प्यार को छुपाने की कोशिश में दुनिया वालों से छिप कर दूसरे से मिलने पहुंचे तो ठीक वही हुआ, जो इस गाने में कहा गया है.
उनके प्यार का पता दुनिया वालों को चल गया, और जब दुनिया वालों ने उन दोनों के प्रेम प्रसंग को देखा इसके बाद उन्होंने जो कुछ किया वह चर्चा का विषय बन गया तथा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल पिछले 2 सालों से एक दूसरे के प्रेम प्रसंग में दुनिया से छुप-छुप कर मिल रहे एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.
दरअसल यह पूरा मामला जमुई जिले का है, जहां जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिनहरा निवासी अमन कुमार और कर्णपुर निवासी प्रिया कुमारी पिछले दो सालों से एक दूसरे से प्रेम कर रहे थे. 2 सालों तक लगातार दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते रहते थे. किसी को पता ना चले दोनों इसका भरपूर ख्याल रखते थे. इसी कारण बस दोनों प्रेमिका लोगों से छिपकर कर्णपुर डैम पर एक दूसरे से मिलने पहुंचे थे.
लेकिन किसी तरह उनके मिलने की जानकारी लोगों को हो गई और ग्रामीणों को इस बात की भनक लगते ही कर्णपुर डैम पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने दोनों प्रेमिका को रंगे हाथ पकड़ लिया. बस फिर क्या था ग्रामीणों ने दोनों को ग्रामीण दोनों को लेकर मंदिर पहुंच गए.
मंदिर ले जाकर रचा दी शादी
इस दौरान लोग जब अमन और प्रिया को लेकर मंदिर पहुंचे इसके, बाद उन्होंने दोनों की विधि पूर्वक शादी करवा दी. मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीच दोनों प्रेमिका ने एक दूसरे के साथ-साथ जन्मों के बंधन को स्वीकार कर लिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान ग्रामीण पहले प्रिया के परिजनों के पास पहुंचे फिर प्रिया के परिजन और ग्रामीण अमन के परिवार के पास पहुंचे.
बाद में दोनों के परिवार ने भी इस शादी पर अपनी रजामंदी दी थी. हालांकि इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है. परंतु लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि अभी तक लिखित सूचना नहीं मिली है. जिस कारण पुलिस मामले में कुछ भी कार्रवाई नहीं कर सकी है. बताई जा रहा है की शादी के बाद दोनों प्रेमिका को किसी दूसरे शहर भेज दिया गया है. सोशल मीडिया पर प्रेम-प्रसंग के बाद मंदिर में रचाई गई. इस शादी का वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है तथा सुर्खियां बटोर रहा है.