Sunday, September 15, 2024
Homeबिहारजमुईरॉन्ग नंबर के बहाने दोस्ती, फिर धीरे-धीरे प्यार, पति और बच्चों को...

रॉन्ग नंबर के बहाने दोस्ती, फिर धीरे-धीरे प्यार, पति और बच्चों को छोड़कर 2 युवतियों ने आपस में रचाई शादी

जमुई. बदलते समय और आधुनिकता की दौड़ में दो युवतियों के बीच प्यार होना और एक दूसरे को पति पत्नी मान लेना की प्रचलन शायद बढ़ते जा रहा है. जमुई जिले में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बाल-बच्चेदार, दो शादीशुदा युवती एक दूसरे से बीते 7 सालों से लव कर रहे हैं. इन दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत रॉन्ग नंबर के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात होने लगी और बाद में मामला प्यार और शादी तक पहुंच गया. दोनों युवती मां-बाप पति और बच्चों को छोड़ घर से भागने को तैयार हैं.

वहीं अब यह पूरा मामला महिला थाना तक पहुंचा है जहां पुलिस मामले को देख रही है. दोनों युवतियों में एक खुद को पति मानती है तो दूसरी पत्नी. दरअसल जमुई जिले के नगर थाना इलाके के लक्खापुर गांव की रहने वाली कोमल कुमारी शादीशुदा है. कोमल की शादी 7 साल पहले लखीसराय जिले के एक शख्स से हुई थी, जिसे उसे एक लड़का और एक लड़की भी है.

7 सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

 

बता दें, कोमल कुमारी का प्रेम प्रसंग बीते 7 वर्षों से छपरा जिले की रहने वाली सोनी कुमारी से चल रहा है. सोनी कुमारी भी शादीशुदा है. 2020 में उसकी शादी पटना जिले के एक शख्स हुई थी. उसका एक लड़का भी है. बताया जा रहा है कि कोमल और सोनी के बीच बातचीत की शुरुआत 7 साल पहले रॉन्ग नंबर से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच खूब बातचीत होने लगी और प्यार बढ़ गया. दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा ली. बताया जा रहा है कि 2023 में इन दोनों ने अपने परिवार को बगैर बताएं शादी भी कर ली, जिसकी जानकारी उनके परिवार वालों को बाद में लगी. इन दोनों युवतियों में सोनी खुद को पति की जगह देखते हैं जबकि कोमल पत्नी के रूप में.

परिवार वालों ने दी दूर रहने की हिदायत

 

वहीं कोमल के परिवार वालों को जब इसकी जानकारी मिली तब उनलोगों ने उसे सोनी से दूर रहने की हिदायत दे दी. सोनी से नहीं मिल पाने के कारण कोमल ने परिवार वालों से किसी दूसरे शहर में जाकर काम करने की बात की. लेकिन, परिवार वाले तैयार नहीं हुए. इस दौरान बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले कोमल ने सोनी को छपरा से बुला लिया और दोनों घर से भागने की तैयारी में जुट गए थे. इसी दौरान कोमल के परिवार वालों को पता चल गया और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई. शादीशुदा एक दूसरे से प्रेम करने वाली कोमल और सोनी का साथ कहना है कि वह एक दूसरे के बिना नहीं रह सकती. इस मामले में महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि दोनों युवतियों को उनके परिवार वालो को सौंप दिया गया है. दोनों अपने-अपने परिवार के साथ घर चले गए.

बिहार: मामी ने भांजी से रचाई शादी, मांग में भरा सिंदूर और लिए सात फेरे; 3 साल से चल रहा था अफेयर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News