Tuesday, September 17, 2024
Homeबिहारजमुईपत्नी और बच्ची को गला घोंट मारा, फिर खुद की गर्दन काटी…...

पत्नी और बच्ची को गला घोंट मारा, फिर खुद की गर्दन काटी… क्यों पति पर सवार हुई ये सनक?

बिहार के जमूई में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी और बच्ची की बेरहमी से हत्या कर डाली, फिर खुद की भी जान लेने की कोशिश की. घरेलू विवाद में पति ने पहले पत्नी को मारा और फिर मासूम बच्ची की भी जान ले ली. इसके बाद धारदार हथियार से खुद का भी गला रेत लिया. घायल सनकी युवक को पुलिस ने सोनो पीएचसी केंद्र में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी पति को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल से भी डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

घायल सनकी युवक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के पैलवाजन गांव निवासी ओलायत अंसारी के रूप में हुई है. ओलायत की उम्र 30 साल है. वहीं मृतका महिला का नाम नासरीन है और बेटी का नाम अलीशा है. जानकारी के मुताबिक, ओलायत का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें दोनों के बीच मारपीट हो गई. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मारपीट के दौरान उसकी पत्नी ने ही पहले उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया था.

आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि पत्नी उसे जान से मारने की धमकी दे रही थी. इसके बाद वह गुस्से में आ गया. इसके बाद आरोपी ने पत्नी के ही दुपट्टे से बच्ची और बीवी दोनों का गला घोंट दिया और दोनों की हत्या कर दी. फिर अपना भी गला रेतने की कोशिश की. घटना के बाद आस-पास हड़कंप मच गया. वहीं पूरे मामले को लेकर सोनो थाना के एसआई चंद्रदेव महतो ने बताया कि ग्रामीणों ने मामले की सूचना दी कि सनकी युवक ने अपनी ही पत्नी और मासूम बच्ची को गला घोटकर मार दिया है.

पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी पति ने भी अपना गला रेत कर जान देने का प्रयास किया था. पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए सोनो पीएससी केंद्र ले गई जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. साथ ही पुलिस पूरी घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर युवक की स्थिति में कोई सुधार नहीं होने से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News