जमुई: बिहार के जमुई जिले के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग बस गुड़िया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चे सहित तीन की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए. सभी घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें देवघर रेफर किया गया है.
जमुई में भीषण सड़क हादसा
सभी मृतक आरा जिले के चरपोखरी थाना अंतर्गत कोरी गांव के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि कोरी गांव निवासी आनंद कुमार अपने पूरे परिवार के साथ बच्चे का मुंडन कराने के लिए शुक्रवार की सुबह देवघर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार चकाई देवघर मुख्य मार्ग के बस गुड़िया मोड़ के पास पहुंची, तभी वाहन चालक को नींद आ गई और कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.
सड़क हादसा में तीन की मौत
इस घटना में दो बच्चे सहित कुल तीन की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. जिस बच्चे का मुंडन था उसकी भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है. इधर घटना की जानकारी के बाद चंद्रमंडी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल चकाई से देवघर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामले पर पुलिस का बयान
फिलहाल घायल कुछ भी बता पाने में असमर्थ है. वहीं चंद्रमंडी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि “तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी. जिसमें दो बच्चे सहित तीन की मौत होने की जानकारी मिली है, जबकि पांच लोग घायल भी हुए है.”