DESK: रील्स का जुनून युवाओं पर इस कदर हावी है। अब कानून भी अपने हाथों में लेने से नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बिहार के जमुई जिले से है। जहां रील्स बनाने के लिए एक लड़का थाने में दाखिल होता है, और फिर स्टाइल में दारोगा की कुर्सी पर बैठ जाता है। एक और वीडियो में पुलिसकर्मी को सैल्यूट मारता हुआ, थाने में दाखिल होता है, और कुर्सी पर बैठ जाता है। दारोगा की कुर्सी पर बैठकर भोजपुरी अश्लील गानों पर लड़का रील्स बनाता है।
वायरल वीडियो के बारे में बताया जाता है कि युवक की गिद्धौर बाजार का ही रहने वाला है और उसका नाम गोलू कुमार है और उसकी मां गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स का काम करती है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की फजीहत हो रही है। वहीं इस मामले पर जब लड़के से बात की गई तो उसके बोला कि गलती हो गई।
वीडियो वायरल होने के बाद जमुई एसपी चंद्रप्रकाश में जांच कर कार्रवाई की बात कही है। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। क्या फि मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है।