जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद सदर अस्पातल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति झोले में सांप को ही लेकर अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल में सांप देख हर किसी के होश उड़ गए. दरअसल, एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ हाथ में एक सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया. मरीज से लेकर डॉक्टर भी सांप को देखकर डर गए. अस्पताल पहुंचते ही युवक ने डॉक्टर से कहा साहब मेरी बेटी को बचा लीजिए
युवक जब अस्पताल में सांप लेकर पहुंचा तो डॉक्टर से कहा कि मेरी बेटी को इस सांप ने काट लिया है, इसे बचा लीजिए. जैसे ही व्यक्ति ने झोले से सांप को निकाला डॉक्टर भी हैरान हो गए और इसको दूर रखने की बात कहने लगे. व्यक्ति ने कहा कि मुझे पता चला कि सांप देखकर डॉक्टर बेहतर इलाज करते हैं. आप इस सांप को देख लीजिए और मेरी बेटी का इलाज कीजिए. वह एक ही गुहार लगाता रहा मेरी बेटी को बचा लीजिए.
यह पूरा मामला जहानाबाद से सटे अरवल जिले के किंजर गांव का है. जहां 12 वर्षीय रूपम कुमारी घर के आलमीरा में कलम ढूंढ रही थी, तभी अचानक से उसे कुछ चुभने का एहसास हुआ, जब देखा तो सांप था. सांप को देखते ही रूपम ने घर के लोगों को आवाज दी, बोली मुझे सांप ने काट लिया है. सांप भी कमरे में ही है. रूपम की मां और पिता ने जब आलमीरा में रखी किताब को हटाया तो सांप पीछे छिपा हुआ था.
पत्नी और बच्ची को गला घोंट मारा, फिर खुद की गर्दन काटी… क्यों पति पर सवार हुई ये सनक?
परिजनों ने सांप को डंडे से उठाकर एक हांडी में रख दिया. बेटी बेहोश होने लगी थी. घबराये परिजनों ने रूपम को ऑटो में बिठाया, साथ ही जिस हांडी में सांप को पकड़कर रखा था उसे भी एक झोले में ले लिया और जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंच गए. जिस डॉक्टर ने इलाज किया उसने कहा कि अब घबराने की जरूरत नहीं है. उधर, सांप देखने के लिए अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ लग गई. डॉक्टर ने बताया कि यह साखड़ प्रजाति का सांप हैं. सांप की प्रजाति से उसके विष का आकलन कर डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया. परिजन उस सांप को लेकर अस्पताल में ही बैठे रहे. रूपम अब पूरी तरह ठीक है.