Sunday, September 15, 2024
HomeबिहारKarakat Lok Sabha Chunav Result: काराकाट से चौंकाने वाले रुझान, NDA को...

Karakat Lok Sabha Chunav Result: काराकाट से चौंकाने वाले रुझान, NDA को लगा बड़ा झटका; देखिए सबसे तेज नतीजे

Karakat Lok Sabha Chunav Result:  काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह आगे चल रहे हैं। उन्होंने एनडीए समर्थित प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को झटका दे दिया है।

बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट (Karakat lok sabha chunav Result 2024) की चर्चा इस बार पूरे चुनाव में हुई। वोटिंग चाहे किसी भी सीट पर हो, लेकिन इस सीट की बातें हर क्षेत्र में सुनाई दी। भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने यहां से चुनाव लड़कर काराकाट को पूरे देश में हॉट सीट बना दिया। इस सीट से भले ही पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन वह सीधे तौर पर एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को टक्कर दे रहे हैं।

काराकाट में लड़ाई (Bihar lok sabha chunav Result) 2024 इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि यहां से विधानसभा में तो महागठबंधन का कब्जा है जबकि लोकसभा में राजग की धाक है। वहीं, इस बार पवन सिंह ने भी चुनावी मैदान में राजनीति का छोंक लगा दिया है। पवन सिंह और उपेंद कुशवाहा के अलावा इस सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। महागठबंधन से इस सीट पर सीपीआई-एमएल चुनाव लड़ रही है। सीपीआई-एमएल से राजा राम सिंह ताल ठोक रहे हैं। वहीं, बसपा ने धीरज कुमार सिंह पर दांव खेला है।

काराकाट संसदीय क्षेत्र का राजनीतिक समीकरण

विधानसभा में महागठबंधन और लोकसभा में राजग का कब्जा

काराकाट संसदीय क्षेत्र नए परिसीमन के बाद 2009 में अस्तित्व में आया। इससे पूर्व इसकी तीन विधानसभा सीटें विक्रमगंज और तीन औरंगावाद लोकसभा क्षेत्र में थीं । यादव व कुशवाहा बहुल इस सीट में विधानसभावार मतदाताओं ने अलग-अलग विचारधारा को प्रतिनिधित्व का अवसर दिया है, लेकिन पिछले तीन लोकसभा चुनावों से यहां राजग का कब्जा रहा है।

वहीं, संसदीय क्षेत्र की सभी छह विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के घटक दलों के विधायक हैं। 2019 के लोकसभा में मतदाताओं ने राजग को आशीर्वाद दिया तो 2020 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं का मन बदल गया। नोखा, डेहरी, गोह, नवीनगर व ओवरा में राष्ट्रीय जनता दल तथा काराकाट विधानसभा में भाकपा माले के प्रत्याशी विजयी रहे।

Bihar Lok Sabha Election Results: निर्दलीय प्रत्याशी कर रहे कमाल! सीवान से हिना शहाब तो पूर्णिया से पप्पू यादव आगे

मुकाबला त्रिकोणीय करने के लिए प्रयासरत हैं पवन सिंह

2009 में पहले सांसद के रूप में राजग समर्थित जदयू के महाबली सिंह निर्वाचित हुए थे। 2014 में राजग के घटक दल रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राजद प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह को शिकस्त दी थी। 2019 में उपेंद्र कुशवाहा राजग का साथ छोड़कर यूपीए समर्थित प्रत्याशी बने तो उन्हें जदयू के महाबली सिंह ने हराया। इस बार कुशवाहा घोषित प्रत्याशी हैं। गायक व अभिनेता पवन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुकाबला को त्रिकोणीय बनाने के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News