पूर्व ब्लॉक उप प्रमुख पर गोलीबारी, बेटे की मौत… पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने किया हमला

बिहार के खगड़िया जिले में बदमाशों ने मानसी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख अशोक पोद्दार और उसके बेटे को गोलियों से भून दिया. जिससे बेटे की मौके पर मौत हो गई है. जबकि पूर्व उप प्रमुख अशोक पोद्दार घायल हो गए है. अशोक पोद्दार को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक जिले के मानसी थाना क्षेत्र में स्थित राजाजान गांव में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. जख्मी अशोक पोद्दार ने मीडिया से कहा कि उसके पड़ोसी और पश्चिम ठाठा पंचायत की पूर्व मुखिया के पति अर्जुन यादव ने उन्हें और उनके बेटे को गोली मारी है.

Table of Contents

हत्या के बाद दहशत का माहौल

हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. परिवारवालों की मानें तो सालों पुरानी रंजिश की वजह से उनके पड़ोसियों ने अशोक पोद्दार और उनके बेटे पर हमला किया है. अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. अशोक पोद्दार के परिजन और समर्थक इकट्ठा हो गए हैं और पुलिस से वारदात में शामिल बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं दिनदहाड़े हुए गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस कर रही जांच

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने अशोक पोद्दार के परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी पूर्व उप प्रमुख को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद किए हैं.

वहीं घायल पूर्व उपप्रमुख ने घटना की वजह सालों पुरानी रंजिश बताई है. पूर्व मुखिया पर गोलीबारी और हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस घटनास्थल से मृत पूर्व उपप्रमुख के पुत्र की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Share this content:

admin

Leave a Comment