लखीसराय. बड़ी खबर बिहार के लखीसराय से है जहां सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की इस घटना में दो माओवादी मारे गए हैं.
जानकारी के मुताबिक लखीसराय पुलिस को बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा के दस्ता के इलाके में आने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में इलाके की घेराबंदी की गई.
लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना इलाके में हुए इस मुठभेड़ में पुलिस को एसएलआर रायफल, पिस्टल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं. एनकाउंटर दिन के करीब 10 बजे शुरू हुआ जो कि अभी तक जारी है.
फिलहाल पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी करने में जुटी हुई है. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के इस ऑपरेशन में एसएसबी, कोबरा बटालियन और एसटीएफ भी शामिल है. मालूम हो कि बिहार का लखीसराय जिला नक्सल प्रभावित है और इस जिले की सीमा झारखंड से भी सटी हुई है.