बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सोमवार को अचानक से तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया गया और फिर डिस्चार्ज कर दिया गया. इस दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य मौजूद थे. बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव की नियमित रूप से जांच होती रहती है.
इसे लेकर वह अकसर बिहार से दिल्ली का दौरा करते रहते हैं और दिल्ली एम्स में रूटीन चेकअप के लिए पहुंचते हैं. उनके समर्थकों का कहना है कि इसी सिलसिले में में लालू यादव एम्स में भर्ती हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार, लालू यादव को अचानक से सीने में दर्द की दिक्कत हुई थी. जिसके बाद उन्हें सोमवार की शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों की टीम ने आरजेडी सुप्रीमो का चेकअप किया और फिर मंगलवार की दोपहर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल स्वास्थ्य ठीक है.
2022 में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट
आपको बता दें कि लालू यादव लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं. साल 2022 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया गया था. इसके लिए दिसंबर 2022 में लालू सिंगापुर गए थे और करीब एक महीने बाद वापस से भारत लौटे थे. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट किया था.
नीतीश कुमार पर लालू यादव ने साधा निशाना
वहीं, सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर सवाल खड़े किए थे. लालू यादव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह अकसर सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोलते रहते हैं. बता दें कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राज्य में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है.