पटना में पिछले साल 4 अक्टूबर को एक युवक की गोली मारकर हत्या हुई थी. मृतक मोबाइल कारोबारी करन कुमार था. जिसे बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पटना पुलिस ने अब इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. एक सिरफिरे आशिक ने इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया. मृतक के पिता एक लड़की की शादी करवा रहे थे. उस लड़की का प्रेम प्रसंग जिस युवक से था उसने आक्रोश में आकर अगुवा के बेटे की ही हत्या करवा दी.
मोबाइल कारोबारी की हत्या का खुला राज
4 अक्टूबर को हुए करन हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ तो कई चौंकाने वाले राज बाहर आए. अपनी प्रेमिका के प्यार में पागल एक प्रेमी ने विक्रम थाना क्षेत्र निवासी कमल किशोर के बेटे करन की हत्या शूटर से करायी थी. हत्या का आरोपी विक्रम थाना क्षेत्र का ही रणधीर कुमार उर्फ धीरू है.
प्रेमिका की शादी से गुस्साए प्रेमी ने करवायी थी हत्या
दानापुर के एसएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया है कि वो गांव की एक युवती से प्रेम करता था. लेकिन उसके परिजन उसकी शादी करवाना चाह रहे थे. इस दौरान विक्रम निवासी कमल किशोर ने अपने भतीजे से उस लड़की की शादी तय करवा दी. जिसके बाद रणधीर ने उसे धमकी भरा पत्र भी लिखा था और उसके बेटे की हत्या की बात कही थी. लेकिन कमल किशोर ने इसे नजरंदाज करके अपने भतीजे से लड़की की शादी करवा दी.
शादी के बाद भी दोनों प्रेमी करते रहे बात, मिला सबूत
बताया गया कि शादी के बाद भी दोनों प्रेमी मोबाइल से एक-दूसरे से बात करते थे. इस बीच गुस्से में तप रहे रणधीर ने कमल के बेटे करन की हत्या करवा दी. शूटरों की मदद से उसने ये साजिश रची थी. जब करन अपना मोबाइल शॉप बंद करके घर लौट रहा था तो बाइक सवार शूटरों ने उसे गोली मार दी थी. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के मोबाइल को खंगाला तो लड़की के साथ शादी के बाद हो रहे बातचीत का चैट डिटेल भी मिला है.