Tuesday, September 17, 2024
Homeबिहारपूर्णिया में बड़ा हादसा, नदी में पलटी नाव, 12 लोग वाहन समेत...

पूर्णिया में बड़ा हादसा, नदी में पलटी नाव, 12 लोग वाहन समेत डूबे

बिहार के पूर्णियां में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक नाव के नदी के तेज बहाव में डूब जाने से तकरीबन एक दर्जन लोग पानी में डूब गए. इसके अलावा कई वाहन भी लापता बताए जा रहे हैं. पूर्णियां जिले के नगर प्रखंड के बेला रिकाबगंज पंचायत के रंनका घाट पर सौरा नदी में ये नाव हादसा हुआ है. इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग नदी में डूब गए. हालांकि, सभी लोगों को बचा लिया गया है.

वहीं नदी के तेज बहाव में डूबते लोगों को स्थानीय लोगों ने बचाया. नाव पर सवार कई मोटरसाइकिल और साइकिल भी नदी में डूब गई हैं जिसकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसे में डूबने वाले लोग अक्सर काम की तलाश में और रोज के कामकाज के लिए पूर्णियां आते थे.

नाव पर सवार थे क्षमता से ज्यादा लोग

ये लोग नाव पर सवार होकर हर दिन काम की तलाश में और दैनिक काम के लिए पूर्णियां आते थे. जानकारी के मुताबिक, नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे इसलिए ये बड़ा हादसा हुआ. पहले क्षमता से ज्यादा लोग और उसके ऊपर कई सारे वाहनों के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया जिससे नाव डूब गई. बीच नदी में सभी लोग नदी में गिर गए और डूबने लगे. लोगों को इस तरह से डूबता देख नदी के किनारे खड़े और लोगों में हड़कंप मच गया.

आजादी के बाद से नहीं हुआ पुल निर्माण

घटना को देख स्थानीय गोताखोरों ने नदी में कूद एक कर सभी को बाहर निकाला. वहीं दो महिलाएं ज्यादा पानी सांसों के साथ अंदर लेने की वजह से बेहोश हो गईं जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, आजादी के बाद से यहां पर कभी भी किसी पुल का निर्माण नहीं हुआ है. कम पानी में चचरी पुल से और ज्यादा पानी होने पर नाव ही, आवागमन का एकमात्र साधन है, जबकि जिला मुख्यालय से यहां की दूरी मात्र 5 किमी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News