Sunday, September 15, 2024
HomeबिहारBIHAR: ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते 2 बच्चों की मां को हुआ प्यार, घर...

BIHAR: ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते 2 बच्चों की मां को हुआ प्यार, घर छोड़ प्रेमी के पास पहुंची UP… इधर पति ने भी रचा ली दूसरी शादी

DESK: बिहार के भागलपुर जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते दो बच्चों की मां पूजा को यूपी के विनोद से प्यार हो गया. पति गौतम और 2 बच्चों को छोड़ वह अपने बॉयफ्रेंड विनोद के पास रहने उत्तर प्रदेश चली गई. जैसे ही यह पूरी बात उसके पति को पता चली, उसने भी अलग कदम उठा लिया. पत्नी से बिना तलाक लिए उसने चुपके से दूसरी महिला से शादी भी रचा ली.

बॉयफ्रेंड विनोद संग रह रही पूजा को जब अपने पति की दूसरी शादी की बात पता चली तो वह फौरन बॉयफ्रेंड को छोड़ अपने ससुराल पहुंच गई. खुद को बीमार बताते हुए भरण पोषण का खर्च मांगने लगी. वहीं, अब पति ने उसे साथ रखने से साफ इनकार कर दिया है.

ससुरालवालों से तंग होकर घर छोड़कर गई थी महिला

मामले को लेकर महिला पूजा ने बताया कि ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते यूपी के रहने वाले विनोद से प्यार हो गया था. यहां ससुराल में उसे सास ससुरऔर भौजाई देखना नहीं चाहते थे. ससुराल वालों के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था. इससे तंग आकर उसने यह फैसला लिया था. महिला ने कहा कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है, लेकिन वह मुझे रखना चाहे तो रखें नहीं तो बच्चा सहित मेरे भरण पोषण का खर्च उठाना पड़ेगा, क्योंकि उसके पेट में पथरी है. लीवर खराब है और भी कई सारी बीमारियां हैं.

पति ने किया अपनाने से इनकार

मामले को लेकर पति गौतम कुमार ने बताया कि उसकी शादी पूजा से साल 2017 में हुई थी. वह हैदराबाद में मजदूरी करता है. साल 2022 में उसके न रहने पर वह घर से भाग गई. इसके बाद यह महिला अपने मायके चली गई थी. ससुरालवालों के बुलाने पर वह वहां गया था, लेकिन वहां जाकर पता चला कि वह यूपी के किसी विनोद नाम के लड़के के साथ रहती है. इसलिए उसने दूसरी शादी कर ली है. साथ ही गौतम ने बताया कि बच्चों को वह रख लेगा, लेकिन इस महिला के साथ अब मैं नहीं रह सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News