Thursday, March 20, 2025
HomeBiharमोतिहारी: कलयुगी पुत्र ने ईंट से मारकर पिता की कर दी हत्या,...

मोतिहारी: कलयुगी पुत्र ने ईंट से मारकर पिता की कर दी हत्या, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

मोतिहारी: जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के मझार गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की ईंट से मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मझार गांव निवासी वृद्ध पिता और पुत्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पुत्र ने अपने ही पिता पर ईंट से हमला कर दिया। ईंट लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे के अंदर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या के पीछे की असली वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, इस जघन्य हत्याकांड से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular