मोतिहारी। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। मलाही थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में नगदहा से चोरी की गई एक पल्सर बाइक बरामद की गई, जो वर्ष 2022 में पटना से चोरी हुई थी।
गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की पहचान नगदहा और पहाड़पुर के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर बाइक समेत दो संदिग्धों को धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद और भी अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
इस सफलता पर मलाही थाना अध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है और अपराध नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।