मोतिहारी। आपने पत्रकार को खबर लिखते देखा होगा, अपनी लेखनी के दम पर बड़े से बड़े शूरमाओं से लोहा लेते देखा होगा, कभी किसी गरीब की आवाज बनते देखा होगा, खुद भूखे रहकर दूसरों की खाने की तलाश में रहते हुए देखा होगा ठीक उसी प्रकार बिहार के मोतिहारी जिले के पताही प्रखंड का पत्रकार संतोष राउत हर गरीब, असहाय, भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्भीक होकर अपने कलम चलाने से पीछे नहीं हटता.
संतोष राउत की पत्रकारिता का यह अंदाज उसे अपने क्षेत्र में सबसे अलग बनाता है तो वहीं अब बीते कुछ वर्षों से अपने जन्मदिन पर गरीबों और असहाय को भोजन और मिठाइयां वितरित कर अपने जन्मदिन की खुशियां दुगुना करते हैं। पताही पुर्वी, बखरी, नोनफरवा, कोदरिया, महादलित बस्ती आदि तमाम जगहों पर गरीब और असहाय लोगों को भोजन वितरण किया गया। पत्रकार संतोष राउत का मानना है कि बचपन से ही उन्हें दूसरों के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत होती है और जब वह कुछ दूसरों के लिए करते हैं और उस व्यक्ति के चेहरे पर जब खुशी देखते हैं तो इन्हें लगता है कि संसार की सारी खुशियां इन्हें मिल रही इसलिए इस बार भी अपने जन्मदिन पर क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों के बीच भोजन और मिठाई का वितरण कर अपने जन्मदिन की खुशियां दोगुनी करने में लगे हैं। पत्रकार संतोष क्षेत्र के लोगों की जुबान पर है और सबका गौरव बनकर उभरे हैं।