Sunday, September 15, 2024
HomeबिहारमोतिहारीMOTIHARI: नौकरी और शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को ले जा...

MOTIHARI: नौकरी और शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को ले जा रहा था नेपाल, बॉर्डर पर गिरफ्तार हुआ युवक

MOTIHARI: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर पर शनिवार को एक युवक और एक नाबालिग लड़की को पकड़ा गया। युवक ने लड़की को नौकरी और शादी का झांसा देकर नेपाल ले जाने की कोशिश की थी। यह घटना तब सामने आई जब एसएसबी 47 बटालियन और प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर दोनों को रोका।

फेसबुक पर हुआ था संपर्क

पूछताछ के दौरान नाबालिग लड़की ने चौंकाने वाली जानकारी दी। उसने बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक के जरिए युवक से संपर्क हुआ था। युवक ने उसे नौकरी दिलाने और शादी का प्रलोभन दिया था। 28 मई को लड़की अपने घर पश्चिम बंगाल से बिना घरवालों को बताए युवक के साथ निकल पड़ी। लड़की ने बताया कि उसे नहीं पता था कि युवक उसे कहां ले जा रहा था।

पश्चिम बंगाल के निवासी

लड़की ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसकी उम्र करीब 15 साल है। वहीं, युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय पूजन रोंग के रूप में हुई है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएसबी का बयान

एसएसबी 47 बटालियन के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि रक्सौल बॉर्डर के रास्ते दोनों नेपाल जाने की फिराक में थे। पूछताछ में लड़की ने बताया कि युवक ने उसे नौकरी और शादी का झांसा देकर घर से भगा लाया है। उसे यह नहीं पता था कि युवक नेपाल ले जा रहा है।

युवक को हरैया ओपी थाने को सुपुर्द किया जा रहा है। वहीं, नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन रक्सौल को सौंपा जाएगा और फिर कुछ कागजी प्रक्रिया के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह घटना सोशल मीडिया के खतरों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न करती है। पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों ने समय पर कार्रवाई करते हुए एक संभावित मानव तस्करी की घटना को रोक दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News