मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक तस्कर को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 1.44 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं, जिनमें सभी पांच सौ रुपये के नोट शामिल हैं।
पूर्वी चंपारण के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक छौड़ादानो-रक्सौल पथ के नहर रोड से बाइक पर तेज रफ्तार में जाली नोट लेकर जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और नहर रोड पर त्वरित कार्रवाई की गई। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने युवक को बाइक समेत धर दबोचा।
तस्कर का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार युवक की पहचान आदापुर थाना क्षेत्र के निवासी आशिफ राज के रूप में हुई है, जिसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। एसपी मिश्रा के अनुसार, आशिफ राज पहले भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और रक्सौल पुलिस द्वारा जाली नोटों के साथ गिरफ्तार हो चुका है। इस बार उसके पास से एक लाख 44 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ-साथ दस हजार रुपये नकद और उसकी बाइक भी जब्त की गई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आशिफ राज से पूछताछ की जा रही है, ताकि जाली नोटों के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।