Saturday, September 14, 2024
Homeबिहारमोतिहारीएसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर जिले की पुलिस कर रही है...

एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर जिले की पुलिस कर रही है अपराधियों पर पुलिसिया वॉर,अपराध छोड़ो नहीं तो जेल के लिए रहो तैयार

MOTIHARI: (दिव्याशु रमण) मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले की पुलिस लगातार अपराधियों, शराब माफियाओं,और नए नए युवाओं जिनके ऊपर रंगदार,शराब माफिया, अपराधी बनने का भूत सवार होता है वैसे युवा गलत कार्य को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते है वैसे गलत युवाओं को अपराध करने से पहले ही पुलिस उठा ले रही है और जब पूछताछ करती है तो अपराध कार्यों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर जिले में हुई घटना का सफल उद्भेदन होते जा रहा है।

अब पुलिस भी अपराधियों के खिलाफ अपनी पुलिसिया पॉवर दिखा रही है, और जनता के हित के लिए भी कार्य कर रही है,आम नागरिकों की सुरक्षा और अपराधियों,चोरो,शराब माफियाओं पर नकेल कस रही है।एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष जाँच अभियान चला रहे है और आने जाने वाली सभी वाहनों की जाँच की जा रही है।एसपी के निर्देश के अनुसार जिले में लगातार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी हो रही है ईसी क्रम में जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र से कांड में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।विशेष अभियान चला कर शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के साथ साथ देशी/विदेशी शराब को जप्त भी किया जा रहा है, देशी शराब बनाने वाले शराब की भट्टियों को लगातार पुलिस छापेमारी कर विनिष्ट कर रही है.

मोतिहारी पुलिस की विशेष कार्यवाई

मोतिहारी एसपी के निर्देश पर डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में छौड़ादानो थानाध्यक्ष सरिता कुमारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संदिग्ध रूप से रूपए के लेन देन करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को 11 मोबाईल एवं 01 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार अपराधी भूषण राम उर्फ मणिभूषण राम का पूर्व में भी रहा है आपराधिक इतिहास

एसपी के निर्देश पर डीएसपी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रामगढ़वा थानाध्यक्ष एवं पलनवा थानाध्यक्ष और तकनीकी शाखा की टीम द्वारा धनहर दिहुली में छपेमारी करते हुए 50 कारतूस एवं 01 आग्नेयास्त्र के साथ 01 अपराधी बब्लू कुमार को गिरफ्तार किया गया

केसरिया थाना क्षेत्र से टॉप टेन में शामिल 25 हजार के ईनामी अपराधी चंदेश्वर राय को एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष केसरिया उदय कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया.

जिले के टॉप20 के शामिल 10 हजार के ईनामी कुख्यात अपराधी कुणाल राज उर्फ रूपेश कुमार को एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष केसरिया उदय कुमार और एसटीएफ टीम ने मिल कर गिरफ्तार किया

जिले में कुख्यात और टॉप टेन में शामिल एक अपराधी को भी एसपी के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया

एसपी के निर्देश पर सुगौली पुलिस ने सुगौली थाना क्षेत्र से 80 किलोग्राम चरस के साथ चरस बेचने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया.

एसपी के निर्देश पर सुगौली थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जाँच करते समय जाँच में एक गाड़ी में 40 किलोग्राम गाँजा को सुगौली पुलिस ने बरामद किया.

वाहन जाँच में बनस्पति माता मंदिर के पास एक गाड़ी से 28 किलोग्राम चाँदी को सुगौली पुलिस ने जप्त किया.

दिनाक 02/04/2024 को मुसफिल थाना सघन वाहन जांच कर मध निषेद एंव एन०डी०पी०एस० कांड के एक वांछित अभियुक्त मुखी राय,थाना मुसफिल को एक देसी कट्टा एक कारतूस एंव एक मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार किया गया है जो तीन कांडो में वांछित एव दस कांडो में जेल जा चुका है

दिनांक 03/04 /2024 को चकिया थाना अंतर्गत छापमारि कर किराना व्यवसायी के साथ गोली कांड के वांछित अभियुक्त कुंदन कुमार थाना चकिया को बांसघाट स्थित उसके घर से एक देसी कट्टा एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया एवं उसकी निशानदेही पर एक अन्य अपराधी अशोक कुमार थाना चौकिया को गबद्रा स्थित उसके घर से एक देसी पिस्टल एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त कुंदन कुमार आर्म्स एक्ट में पूर्व में जेल जा चुका है

दिनांक 02/04/ 2024 को भेलाही थाना द्वारा अपराध की योजना को नाकाम करते हुए सघन वाहन जांच के दौरान कंगली भेलाही चेक पोस्ट स्थित धुवहा नदी पुल के समीप से एक अपराधी भगत पासवान ,थाना गोपालपुर जिला बेतिया को एक देशी पिस्टल ,चार कारतूस ,एक मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया

दिनांक 02/04/2024 को कल्याणपुर थाना द्वारा नाकाबंदी और संघन वाहन जांच के दौरान कैथवलिया के समीप एक अपराधी विवेक कुमार ,थाना केसरिया को एक देसी कट्टा एवं एक करतूत के साथ गिरफ्तार किया गया,उक्त अपराधिक कल्याणपुर थाना अंतर्गत आर्म्स एक्ट में वांछित था

02/04/2024 को नकारदेई थाना द्वारा नाकाबंदी कर संघन वाहन जांच कर ग्राम सिरसिया मल स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप से एक मादक पदार्थ तस्कर लाल कुशवाहा, थाना नकरदेई को 500 ग्राम मादक पदार्थ (चरस)एक देसी कट्टा एक कारतूस एक मोबाइल एवं 240000 नेपाली रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया

दिनांक 02/ 04 /2024 को महुआवा थाना द्वारा हत्याकांड के एक वांछित अभियुक्त आकाश प्रसाद उर्फ आकाश कुमार थाना महुआवा को छापेमारी कर आदापुर थाना अंतर्गत श्यामपुर रेलवे ढला के समीप से गिरफ्तार किया गया

दिनांक 02/04/ 2024 को महुआवा थाना अंतर्गत हुए गोली कांड में संलिप्त दो अपराधी दीपक कुमार थाना बथनाहा एवं भज्जू ठाकुर, थाना परिहार दोनों जिला सीतामढ़ी को घटना के महज 1 घंटे के अंदर एक देसी कांटा और तीन कारतूस घटना के प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया

एसपी के निर्देश पर डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार की बड़ी कार्यवाई गृहभेदन कांड का सफल उद्भेदन करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल, चोरी की हुई आभूषण के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News