Sunday, September 15, 2024
HomeबिहारमोतिहारीPM Modi का सातवां बिहार दौरा, सिवान- मोतिहारी में जनसभा कर पूरे...

PM Modi का सातवां बिहार दौरा, सिवान- मोतिहारी में जनसभा कर पूरे बिहार के लोगों को देंगे संदेश

मोतिहारीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोतिहारी में चुनावी सभा करेंगे। प्रधानमंत्री पांचवीं बार मोतिहारी आ रहे हैं। पीएम मोदी इससे पहले भी चार बार विभिन्न चुनावों में जनसभा को संबोधित मोतिहारी आ चुके हैं। जबकि एक बार देश को स्वच्छ बनाने के लिए सत्याग्रहियो के सम्मेलन को संबोधित करने मोतिहारी आए थे।

भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह

लोकसभा चुनाव 2024 के इस महासमर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। भाजपा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्वी चंपारण से 6 बार सांसद रह चुके राधा मोहन सिंह ने कहा कि आज होने वाले चुनावी सभा में जिले से 2 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उममीद है। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए ऐतिहासिक गांधी मैदान में पहुंचेंगे। इसके लिए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इधर बता दे की गांधी मैदान सहित सभी प्रमुख स्थलों पर बड़ी संख्या में पूरी पुलिस बल को तैनात किया गया है। जबकि गांधी मैदान परिसर को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा व्यवस्था और कहीं चूक ना हो इसके लिए एसपीजी के अधिकारी और कर्मचारी सोमवार से ही मोतिहारी नगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण और कार्य में सुधार करने में व्यस्त हैं। एसपीजी के अधिकारी मोतिहारी के सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया।

बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन का वीआईपी के राजेश कुशवााहा से टक्कर

पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राधा मोहन सिंह का कांटे का टक्कर वीआईपी प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ राजेश कुशवाहा से है। कार्यकर्ताओं के दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के मौन साधने से प्रत्याशियों में बेचौनी बनी हुई है। इस कारण दोनों दलों के स्टार प्रचारक पूर्वी चंपारण के विभिन्न इलाकों में लगातार चुनावी सभा और दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News