मोतिहारी, बिहार: मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर एक दर्दनाक हादसे में बदल गया, जब एक अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह हादसा सुगौली थाना क्षेत्र के सिकरहना पुल के पास हुआ। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय रामजी साह, जो सुगौली नगर पंचायत के कानू टोला वार्ड नंबर 15 के निवासी थे, और अनुभव कुमार, जो मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी के निवासी थे, के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य व्यक्तियों की पहचान करण कुमार और गुड्डू साह के रूप में की गई है। घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मो. फिरोज ने बताया कि वह सड़क किनारे रामजी साह और गुड्डू से बात कर रहे थे, तभी छपवा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से रामजी साह और बाइक चला रहे अनुभव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुड्डू और करण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार बाइक की वजह से हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के इलाज के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।