मोतिहारी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी सूरज तिवारी को हथियार और मादक द्रव्य के साथ गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सूरज तिवारी अपने गैंग के साथ अरेराज थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।सूचना मिलते ही तकनीकी सेल की मदद से अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अपराधी सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरेया बदुरहां गांव का सूरज तिवारी को पुलिस काफी वक्त से गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी थी। उसके पास से एक देशी कट्टा,3 जिंदा कारतूस,1 मोबाइल फोन,एक बाइक व 1 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है। उसकी संलिप्तता कोटवा के डुमरा गांव निवासी रामकिशोर सिंह हत्या कांड में भी सामने आई है। इसके अलावे नगर थाना क्षेत्र के तनिष्क शो रूम मालिक से 15 लाख की रंगदारी एवं प्रो. अनिल सिंह हत्या कांड में भी पुलिस को उसकी तलाश थी।
छापेमारी टीम में विजय कुमार गोविंदगंज इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष,अभिनव दुबे पहाड़पुर एसएचओ,ज्वाला सिंह हारसिद्धि , कंचन भास्कर अरेराज ओपी , महेंद्र कुमार एसआई गोविंदगंज,मनीष कुमार एसआई तकनीकी सेल , चिरंजीवी व नित्यानंद दुबे शामिल थे।