Thursday, March 20, 2025
HomeBiharमोतिहारी: किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में बोले गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान,...

मोतिहारी: किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में बोले गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, कहा— सरकार कर रही किसानों का विकास

मोतिहारी जिले के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में किसान भवन परिसर, तुरकौलिया/हरसिद्धि में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किसानों की स्थिति को सशक्त और समृद्ध बनाने का कार्य किया जा रहा है।

मंत्री ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत किसानों को हर साल आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किसानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनाया गया, जिसमें उन्होंने किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों ने सरकार की योजनाओं पर संतोष व्यक्त किया और कृषि क्षेत्र में हो रहे सुधारों को सराहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular