अपनी दायित्वों से अलग और कार्यों में लापरवाह थानाध्यक्षों की खैर नही,जनता के बीच रखे मधुर एवं सरल स्वभाव
किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर थानाध्यक्षों की खैर नही दलालों और प्राईवेट व्यक्ति को थाने में जाने से लगाए रोक ताकी जनता सीधे अधिकारियों से मिल सके
मोतिहारी जिले में अपराधियों का तांडव सर चढ़ कर बोल रहा है लगातार जब मन किया किसी भी थाना क्षेत्र में जाकर किसी भी लूट,चोरी,छिनतई, गोली मार हत्या की घटना को अंजाम दे रहे है अपराधी और फिर बड़े ही आराम से निकल जा रहे है ईसी क्रम में जब मोतिहारी जिले की कमान संभाली युवाओं के दिलों पर राज और जनता में काफी लोकप्रिय युवा आईपीएस कुमार आशीष ने अपनी सेवा में इन्होंने ज्यादातर अपराधियों और शराब माफियाओं की हाजरी जेल में ही लगवाईं है अपराधि सिर्फ जेल के अंदर ही दिखाई देते है. एसपी ने 10 जनवरी को जिले के सभी थानाध्यक्षों, इंस्पेक्टर, डीएसपी के साथ बैठक की उसके बाद बड़े ही कड़े लहजे में सीधे सीधे सभी अधिकारियों को समझा दिया किसी भी तरह की आपराधिक वारदातों को बर्दाश्त नही करेंगे अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस टीम की गस्ती बधाई जाए और वाहन जाँच से लेकर जिसपर भी शक संदेह हो तुरंत पूछताछ होनी चाहिए.
एसपी कुमार आशीष की कार्यशैली के बारे में अधिकारी से लेकर जनता के बीच में हमेशा ही चर्चा बनी रहती है ईनके कार्य करने का औऱ अपने पुलिसकर्मियों से कार्य लेने का अपना ही एक अलग तरीका है अगर किसी भी थानाध्यक्ष के खिलाफ किसी जनता ने शिकायत की तो उस थानाध्यक्ष की खैर नही क्योंकि ये जीरो टॉलरेंस पर कार्य करते आए है और पीपुल्स फ्रेंडली है मानों की कोई दुखियारी ईनसे डरते हुए नही बल्कि एकदम बेफिक्र होकर ईनसे अपनी दुःख बयां करता है।
जिले में अपनी आदतों से मजबूर अपराधी अगर किसी भी घटना को अंजाम देते है तो फिर एसपी की नजरें अपराधियों की कुंडली खंगालने लगती है ज्यादा समय तो लगता नही है जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी तो होती ही है और घटना का सफल उद्भेदन भी होता है,15 दिनों में ही 40 लाख का मोबाईल फोन मोतिहारी पुलिस ने बरामद कर दूसरे राज्यों की पुलिस को सौंपा है मोतिहारी पुलिस अपने कार्यों का डंका दूसरे राज्यों में भी बजाया है,एक दिन में जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र से 50 अपराधियों को भी जेल का रास्ता दिखया गया, हत्या,लूट की घटना का सफल उद्भेदन ही जल्द ही हुआ रामगढ़वा थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी की लूट के बाद गोली मार हत्या कर दी गई थी एसपी कुमार आशीष ने त्वरित कार्यवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई और गिरफ्तारी की जिम्मेवारी दी उसके बाद पुलिस ने 7 दिनों के अंदर हत्या और लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए अपराधियों को जेल भेज दिया।
मोतिहारी जिले को अपराधियों और शराब माफियाओं की गंदगियों से निजात दिलाने के लिए एसपी अपने नेतृत्व में टीम बनाई है और खुद उस टीम को मोनिटरिंग कर रहे है एसपी कुमार आशीष ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अच्छी तरह चेताया है एसपी ने बताया की अगर जनता के साथ आपके थाने में कोई भी किसी भी तरह से दुर्व्यवहार करता है या किसी के साथ अन्याय हुआ तो ये जानकारी मेरे पास आते ही ये बर्दाश्त नही होगी और थानाध्यक्षों पर कार्यवाई भी होगी क्योंकि पुलिस जनता पर शासन करने नही बल्कि जनता की सेवा के लिए है।