मोतिहारी: (दिव्यांशु रमण) ईन दिनों मोतिहारी जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी,रात में चाकू,हथियार के बल पर पैसे, मोबाईल फोन के साथ साथ लोगों को गोली या चाकू तक मार दे रहे हैं।
पुलिस ईन अपराधियों को गिरफ्तार तो कर रही है लेकिन ईनकी मनोबल गिर नही रही है आए दिन कही ना कहीं घटना को अंजाम दे रहे हैं।
तो चौकीदार ने पहले हल्ला किया फिर जब रोकने गया तो अपराधियों ने चौकीदार को हथियार के बट से बुरी तरह पिटाई कर दी उसके बाद हल्ला सुन ग्रामीण पहुँचे तब अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दी उसके बाद फायरिंग होने पर ग्रामीण को पैर में गोली लगने की बात सामने आ रही है। उसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से चौकीदार को निजी
अस्पताल में भर्ती कराया गया।