चौकीदार की बहादुरी से लूटने से बच गया ज्वेलरी की दुकान, गुस्साए लुटेरों ने चौकीदार की जमकर की पिटाई, 1 ग्रामीण को लगी गोली।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोतिहारी: (दिव्यांशु रमण) ईन दिनों मोतिहारी जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी,रात में चाकू,हथियार के बल पर पैसे, मोबाईल फोन के साथ साथ लोगों को गोली या चाकू तक मार दे रहे हैं।


पुलिस ईन अपराधियों को गिरफ्तार तो कर रही है लेकिन ईनकी मनोबल गिर नही रही है आए दिन कही ना कहीं घटना को अंजाम दे रहे हैं।


हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट चौक पर ज्वेलरी की दुकान को लूटने की कोशिश की लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा हरेक चौक और एटीएम के आसपास चौकीदार को सुरक्षा में लगाया गया है जिसके कारण जब चौकीदार ने देखा कि कुछ लोग ज्वेलरी की दुकान को लूटने की कोशिश कर रहे हैं 


तो चौकीदार ने पहले हल्ला किया फिर जब रोकने गया तो अपराधियों ने चौकीदार को हथियार के बट से बुरी तरह पिटाई कर दी उसके बाद हल्ला सुन ग्रामीण पहुँचे तब अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दी उसके बाद फायरिंग होने पर ग्रामीण को पैर में गोली लगने की बात सामने आ रही है। उसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से चौकीदार को निजी 
अस्पताल में भर्ती कराया गया।


जब ग्रामीणों द्वारा अपराधियों के ऊपर दबीश बना तो अपराधी भाग खड़े हुए फिर स्थानीय थाना के साथ साथ अनुमंडल के सभी थाना मौके पर पहुँची घायल चौकीदार का इलाज हो रहा है पुलिस अपराधियों की पहचान करने और गिरफ्तारी में छापेमारी कर रही है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment