लगातार अपराधियों द्वारा पुलिस को दिखाया जा रहा है ठेंगा,5 महीने के अन्दर जिले के तीन थाना क्षेत्र में ATM लूट की हुई घटना में आज तक पुलिस के हाथ खाली, पुलिस की कार्यशैली पर लगातार उठ रहे है सवालिया निशान.
मोतिहारी: ज़िले में आज हुई एटीएम से पैसे की लूट मोतिहारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है क्योंकि 5 महीनों में हुई किसी भी एटीएम लूट का उदभेदन पुलिस नहीं कर सकी पुलिस को बस ईतना ही पता है की ये लूट करने वाले गिरोह दूसरे राज्य हरियाणा से है बस ईसि जानकारी से मोतिहारी पुलिस अपनी कार्य करती है. पुलिस ने आजतक लूटी हुई कैश तो दूर लूटी हुई एटीएम मशीन के पार्ट पुर्जा तक बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस के ईस कार्यशैली पर तो सवाल उठाना जायज ही है क्योंकि हर रोज मोतिहारी एसपी द्वारा आदेश दिया जाता है की एटीएम और चौक चौराहे पर पुलिस की गस्ती पूरी चौकशी से होनी चाहिए लेकिन ये क्या ईतनी सख़्ती के बाद भी पुलिस को ठेंगा दिखा बड़े आराम से एटीएम से कैसे पैसे लेकर चले जाते है अपराधी और पुलिस को कुछ पता तक नहीं होता है.
मोतिहारी जिले के कोटवा में नए थानाध्यक्ष के जाते ही दो घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया था एक ज्वेलरी की दुकान से की थी लाखों की चोरी कोटवा थाने की पुलिस अभी जाँच कर ही रही थी की चोरों ने फिर पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए फिर 26 दिसंबर को दुबारा एटीएम से कैश ले उड़े और पुलिस को भनक तक नही लगी उसके बाद पुलिस ने सिर्फ जाँच ही किया मामलें में अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर घटना के बारे में जानकारी सामने नही आई है थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया की जाँच में पता लगा है की ये बाहर के गिरोह द्वारा किया गया है लेकिन अगर चोर बाहर का है या किसी भी राज्य का तो आखिर पुलिस टीम उन लुटेरे गिरोह के पास पहुँच क्यों नही सकी।
सवाल तो उठ ही रहा है आखिर जिस थाना क्षेत्र में 1 महीने पहले ईतनी बड़ी घटना हुई हो और वहाँ के थानाध्यक्ष को एसपी द्वारा लाईन हाजिर किया गया हो और नए थानाध्यक्ष के जाते ही पुलिस को फिर से खुलेआम चुनौती देकर पुलिस की आँखों के नीचे से एटीएम से कैश लेकर भाग गए और उसके बाद थानाध्यक्ष पर कोई कार्यवाई नहीं होती है ये भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
आखिर जिस थाना क्षेत्र में ऐसी बड़ी घटना हुई हो उस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एटीएम की सुरक्षा क्यों नही की और थानाध्यक्ष ने आखिर गश्ती दल को एक्टिव क्यों नही किया था जिसके कारण पुलिस को ईतनी बड़ी घटना की जानकारी तक नही हुई.
फिर आज सुबह सुबह एक और बड़ी घटना सामने आई है जहाँ पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नरकटिया चौक पर लगे Hitachi की Atm में नकाबपोश अपराधियों द्वारा पुलिस गस्ती को खुलेयाम ठेंगा दिखाते हुए एटीएम मशीन को काट उसमे रखा हुआ सारा कैश बड़े ही आराम से लेकर निकल गए हालांकि कितनी कैश थी ये अभी तक स्पस्ट नहीं हों पाई है पुलिस अभी जाँच में लगी हुई है.