MOTIHARI: बिहार नवयुवक सेना एवं ब्राह्मण विकास सेवा संघ के तत्वावधान में शहर के चांदमारी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया गया एवं विरोध में नारेबाजी भी की गई वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने कहा कि श्री राम हिंदू समाज और किसी भी पंडित का अपमान और ब्राह्मण समाज नहीं सहेगा अब पानी सर के ऊपर हो चुका है अब कोई भी समाज का अगर विरोध करेगा या गलत या अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा तो उसका हर प्रकार से विरोध होगा सामाजिक रुप से विरोध होगा राजनैतिक रूप से भी अब विरोध करने का काम ब्राह्मण समाज करेगा ।
पंडित हिंदू और श्रीराम का अपमान नहीं सहेगा ब्राह्मण समाज :- अनिकेत रंजन
वही ब्राह्मण विकास सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रिज भूषण दुबे ने कहा कि पूर्व से ही ब्राह्मणों को अपमानित करने का काम कुछ चिन्हित लोगों के द्वारा किया जा रहा है और ऐसे राजनीतिक षड्यंत्र का भी पर्दाफाश होगा और हर मंच पर ब्राह्मण के खिलाफ बोलने वाले का कड़ा विरोध किया जाएगा ।
वही अभिषेक पांडेय व बृजेश पांडेय ने कहा कि अब किसी ने भी अगर ब्राह्मण समाज के खिलाफ एक शब्द भी बोला तो पूरे मोतिहारी शहर का चक्का जाम कर दिया जाएगा और हर कोने से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
वही प्रदर्शन में ब्रिजेश पांडेय अभिषेक पांडेय रवि कुमार तिवारी रंजीत कुमार तिवारी अमित कुमार पांडे गुलशन कुमार पांडे चंदन कुमार तिवारी प्रणव कुमार दुबे विजय दुबे हर्षित कुमार पांडे मनीष दुबे अजय पांडे आलोक पांडे लक्ष्मीकांत तिवारी विकास दुबे मंटू मिश्रा रमेश तिवारी अभिषेक पांडे झुना उपाध्याय धीरज कुमार तिवारी प्रभाकर द्विवेदी दीनबंधु कुमार पांडे ऋषभ मिश्रा राजेश मिश्रा राज गौरव नवीन तिवारी राकेश पांडे धनंजय पांडे आदि के साथ सैकड़ों युवा एवं ब्राह्मण समाज के साथी उपस्थित थे ।