पुलिस सिर्फ दिखावे की गस्ती कर सिर्फ फोटो में ही गस्ती दिखाती और खिचवाती है मोतिहारी पुलिस, ईतनी गस्ती के वाबजूद भी जिले के दो थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने पुलिस को दिखाई अपनी चालाकी गस्ती के समय ही एटीएम काट लूट ली लाखों नगदी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोतिहारी: कोटवा और तुरकौलिया में हुई एटीएम चोरी मामले में पूर्व के एसपी ने कोटवा के तत्कालीन थानाध्यक्ष नितिन कुमार को लाईन हाजिर कर दिया था उसके बाद तुरकौलिया और पहाड़पुर थाने में गस्ती टीम में शामिल पुलिस अधिकारी को एसपी ने लाईन हाजिर किया था उसके बाद कोटवा थाने की कमान अनुज कुमार को दी गई लेकिन फिर भी नए थानाध्यक्ष ने कोई बेहतरीन पुलीसिंग नहीं दिखाई जिसके कारण महज एक ही महीने में दूसरी बार कोटवा में एटीएम लूट की घटना को बड़ी चालाकी से अंजाम दे दिया इससे पुलिस की कार्यशैली और गस्ती पर सवालिया निशान खड़ा हुआ लेकिन थानाध्यक्ष पर कोई कार्यवाई नहीं हुई और ना ही आज तक किसी भी घटना का उदभेदन हों पाया सिर्फ कागजो में ही दब कर रहे गया एटीएम लूट की घटना.


मोतिहारी में पुलिस सिर्फ दिखावे का ही कर रही है कार्य नहीं तो जिस तरह हररात और हरेक दिन पुलिस जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में जिस तरह गस्ती करती हुई अपनी हाजिरी दिखाती है उस तरह जनता की एक्शन से जनता तो समझती है की अब जिले में अपराधियों से निजात मिलेगी लेकिन जनता को क्या पता की पुलिस सिर्फ अपनी ड्यूटी में थाना में आए आवेदन पर केस करने और शराब और शराबीयों को पकड़ने में ही लगी है अपराध और अपराधियों पर से तो पुलिस की नजर ही हट चुकी है अगर जिस तरह से मोतिहारी पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अभियान छेड़ी है उस अभियान के तहत अगर सभी पुलिस अधिकारी अपनी अपनी कार्य को ईमानदारी पुर्वक करते तो रात्रि गस्ती और लगातार पुलिस को हरेक एटीएम और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करना और वहाँ पर गस्ती करते रहने के बाद भी जिले में ईतनी बड़ी घटना को अपराधियों द्वारा पुलिस को ठेंगा दिखा कर एटीएम लूट की घटनाओं को ईतनी हिम्मत के साथ अंजाम नहीं दे पाते. चलिए आपको ये भी जानकारी दे दे की गस्ती करते हुए सभी अधिकारी बड़ी ही शान से फोटो को सोशल मिडिया और व्हाट्सप्प ग्रुप में डालते है की शहर और सभी थाना क्षेत्रों में लगातार गस्ती हों रही है लेकिन इनकी गस्ती की पोल खोल कर रख दी अपराधियों ने एक ही रात में पहाड़पुर थाना क्षेत्र और नगर थाना क्षेत्र में हुई एटीएम काट रूपए की लूट की घटना को बहुत ही आराम से अंजाम देते हुए पुलिस की गस्ती को ठेंगा दिखा निकल गए.


जिला मुख्यालय में ऐसी घटना हो जाना नगर थाना पुलिस पर सवालिया निशान उठा रही है क्योंकि एसपी आवास और एसपी कार्यालय से महज 2 किलोमीटर और नगर थाना से महज 1 से 2 किलोमीटर की दुरी पर चाँदमारी से बलुआ रोड़ में एक कंम्प्लेक्स में स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में चोरो ने बड़ी ही आराम से पहले गैस कटर से सटर को काटा फिर एटीएम को काट उसके कैश बॉक्स को ही लेकर भाग निकले और पुलिस की गस्ती का कही ठिकाना तक नहीं था दूसरी घटना पाहाड़पुर थाना क्षेत्र के नरकटिया चौक की है जहाँ पर Hitachi की एटीएम मशीन से कैश बॉक्स को काट कर चोरो ने एटीएम में रखे कैश लेकर फरार हों गए हालांकि अभी एटीएम में कितनी कैश थी ये अभी बताना मुश्किल है क्योंकि रविवार होने की वजह से बैंक बंद है जिसके कारण अभी कोई कर्मचारी नहीं आया है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment