मोतिहारी पुलिस शराब और शराब माफियाओ पर लगाम लगाने के लिए जिले भर में लगातार सघन छापेमारी कर रही है और शराब के साथ साथ शराब बनाने वाले भट्ठीयो को भी पुलिस द्वारा नष्ट किया जा रहा है. जनता के बिच शराब पिने को और इसके नुकशान के बारे में भी पुलिस भी आम जनता को जागरूक करती दिख रही है और माफियाओ को शराब के साथ मिलने पर पकड़ पकड़ जेल भी भेजा जा रहा है, ईसि क्रम में शराब का बड़ा माफिया मिठाई लाल भी तुरकौलिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार के हत्थे चढ़ गया दरसल ईस माफिया पर सुगौली थाना में भी शराब का केस दर्ज है और तुरकौलिया थाना में भी दर्ज है मामला इसकी गिरफ़्तारी के लिए थानाध्यक्ष ने जाल बिछाया और ये माफिया फंस गया फिर क्या पुलिस ने गिरफ़्तारी कर ली और न्यायिक प्रक्रिया कर जेल भेज दिया.
मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया की शराब बेचने और पिने वालो को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. जिले में शराब बेचने में कमी आई है आगे भी ये छापेमारी अभियान जारी रहेगा पुलिस द्वारा लगातार शराब बनाने और बेचने वाली जगहों को चिन्हित कर ली गई है और एक टीम गठित कर लगातार कार्यवाई भी की जा रही है.