पूर्वी चंपारण: (रत्नेश कुमार) मोतिहारी एनएच 28 मोहनापुल के पास रविवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछा कर बोलेरो को पकड़ा व क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ी छोड़ चालक फरार हो गया।
मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर, बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने एनएच किया जाम
वहीं शव को एनएच पर रख ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया। जिससे मोतिहारी-मुजफ्फरपुर राजमार्ग पर आवागमन दो घंटे तक बाधित रहा। मृतक की पहचान चिरैया खोड़ा के मैनेजर गिरि के रूप में हुई। वहीं घायल सीतामढ़ी का शिवनाथ सहनी बताया जाता है। मृतक मोतिहारी के मेसी फॉर्बुसन ट्रेक्टर के कुमार एजेंसी में सेल्स मैन का काम करता था। जो क्षेत्र से एजेंसी का काम कर लौट रहा था।