Thursday, March 20, 2025
HomeBiharपताही में भाजपा कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ता...

पताही में भाजपा कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

पूर्वी चंपारण के पताही स्थित भाजपा कार्यालय सह चिरैया विधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता के आवास पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चिरैया एवं पताही प्रखंड के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

होली मिलन समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता ने कहा कि होली प्रेम, भाईचारे और सामाजिक समरसता का पर्व है, जो हमें एकजुट रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे समाज में सौहार्द बनाए रखें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने में सहयोग करें।

समारोह में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवी भी मौजूद रहे। सभी ने आपसी मेल-जोल बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल उड़ाकर उत्साहपूर्वक होली का आनंद लिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाइयाँ और ठंडाई वितरित की गई। इस मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का संकल्प भी लिया। पूरे समारोह में हर्षोल्लास और सौहार्द का माहौल देखने को मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular