ads
मोतिहारी: ( रत्नेश कुमार ) पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हुए विकास की गति को तेज किया जाएगा। उक्त बातें जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने कहीं। साथ ही कहा कि नवगठित जिला परिषद पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरा पारदर्शी तरीके से कार्यों को अंजाम दे रहा है। जिला परिषद को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए सभी डाक बंगलाओं का विकास करते हुए सरात आदि की बंदोबस्ती प्रचार प्रसार के साथ होगा तथा दुकान निर्माण कराया जाएगा।
युवाओं बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत टाइड ऑन टाइड मध्य में योजनाओं का काम जाएगा। साथ ही बताया कि छठी वित्त आयोग के तहत स्ट्रीट लाइट शमशान कब्रिस्तान की घेराबंदी गली नली का विकास सामुदायिक शौचालय एवं परिषदीय संसाधनों को अनुरक्षित किया जाएगा। सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान के लिए मैं हमेशा सड़क से सदन तक खड़ी रहूंगी। साथ ही बताया कि शिक्षा स्वास्थ आपूर्ति प्रधानमंत्री आवास मनरेगा में व्याप्त गड़बड़ी को दूर करते हुए पारदर्शी लाई जाएगी। साथ ही दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही बताया कि उच्च विद्यालयों में अनुकंपा पर नियुक्ति हम जल्द करना चाहते हैं। ताकि आश्रितों को रोजगार मिल सके। और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
मैंने जब से अध्यक्ष का दायित्व को संभाला तबसे डी इओ को कई बार नियोजन हेतु अनुशंसित आवेदन का मांग किया है। आवेदन प्राप्त होते ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग के उदासीनता के कारण अब तक नियोजन का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। साथ ही जल्द ऊंचे उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति कर शिक्षा व्यवस्था को सूचित किया जाएगा तथा बेरोजगारों को रोजगार दी जाएगी। जिले में केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जो जमीन का अधिग्रहण किया गया है उस पर तुरंत निर्माण हेतु जिलाधिकारी से मिलकर प्रयास होगा। साथ ही बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा।
मेरा प्रयास होगा कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं हो सके। और जहां होगी वह जिला परिषद पंचायत समिति या पंचायतें ही क्यों ना हो कार्रवाई जरूर होगी। आए दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर काफी गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है जल्दी ही पूरे जिले में जांच कमेटी बनाकर जांच किया जाएगा। मनरेगा में आए दिन पूरे जिला से बिना सक्षम प्राधिकार से स्वीकृति लिए मार्गदर्शिका के विरुद्ध चल रहे कार्यों की बड़े पैमाने पर शिकायतें प्राप्त हो रही है।
जिसके लिए जरूरतनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। वही स्थलों की जांच की जाएगी। रोजगार सेवक तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण आवास सहायकों की संदिग्ध भूमिका की भी जांच कराई जाएगी। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पति इंजीनियर गप्पू राय उपाध्यक्ष गीता देवी, उपाध्यक्ष पति अखिलेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे | उक्त आशय की जानकारी जिला परिषद् अध्यक्ष ममता राय एवं उपाध्यक्ष गीता देवी ने दी |
ads2