DESK: बिहार के मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मां ने प्रेमी के लिए अपनी मासूम बेटी का गला रेत दिया. उसका शव शूटकेस में बंद कर झाड़ियों में फेंक दिया. उसके बाद हत्यारी मां अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस खुलासे में आरोपी मां ने मासूम बेटी की हत्या की वारदात को क्राइम पेट्रोल सीरियल को देख कर अंजाम दिया था.
मासूम बच्ची की घर में गला रेतकर हत्या की गई थी. उसके शव को लाल रंग के ट्रॉली बैग में बंद करके घर की छत से झाड़ी में फेंक दिया गया था. आरोपी मां ने घर और छत पर लगे खून के धब्बों को पानी से धो दिया. जिससे किसी को शक नहीं हो. पति को मौसी के बर्थडे में जाने की बात कहकर वह अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब उसका पति दुकान पर गया था. पुलिस ने आरोपी महिला को उसके प्रेमी के घर मीनापुर से गिरफ्तार किया है.
झाड़ियों में बैग में मिला मासूम का शव
घटना जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में 24 अगस्त को हुई. यहां झाड़ियों में पुलिस को एक लाल बैग में तीन साल की बच्ची का शव मिला. शिनाख्त करने पर वह यहीं के रहने वाले मनोज कुमार की मासूम बेटी मिस्टी का शव निकला. मनोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी काजल ने बेटी की हत्या की है. काजल बघर से फरा थी. पुलिस ने उसे तलाशने के लिए सर्विलांस की मदद ली. उसके मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर कई इलाके में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि मासूम की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है.
मां ने की थी मासूम की हत्या
सीटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि 24 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि रामबाग जानकी बल्लव लेन के पीछे बच्ची की डेड बॉडी मिला है. बॉडी लाल रंग के ट्रोली बैग में बंद थी. मामले को गंभीरता से देखते हुए कांड दर्ज कर एसआईटी का गठन किया गया. मौके से एफएसएल ने कई साक्ष्य इकट्ठे किए. जांच की गई तो पता चला कि बच्ची की हत्या उसकी मां ने की थी. उन्होंने बताया कि बच्ची की मां को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में बताया कि उसका रामपुरी के एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उसी के साथ रहना चाहती थी.
प्रेमी के बीच बाधा बनने पर की बेटी की हत्या
प्रेमी बच्ची को साथ रखना नही चाहता था. उसके बाद बच्ची की मां ने प्लान के तहत घर से चाकू निकालकर मासूम बेटी की घर में गला रेतकर हत्या कर दी. काजल टीवी पर क्राइम पेट्रोल सीरियल देखती थी. जिसके बाद उस सीरियल से प्रेरणा मिली थी. हत्या के बाद लाल रंग के ट्रॉली बैग निकालकर शव को रखकर बंद कर दिया. बैग को छत पर ले जाकर ऊपर से झाड़ी में फेंक दिया. पति को बोली मौसी के घर बर्थडे है उसी में काजल के साथ जा रहे है. देर रात तक घर आयेंगे. उसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.