मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना के रामबाग एफसीआई गोदाम मोहल्ले में साढ़े तीन साल की मासूम मिष्टी की गला रेतकर हत्या के मामले ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। इस जघन्य अपराध में मासूम की मां काजल को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अब उसका प्रेमी संजीत कुमार भी उससे किनारा कर चुका है।
सिटी एसपी अवधेश दीक्षित के अनुसार, काजल के प्रेमी संजीत की भूमिका इस हत्याकांड में नहीं पाई गई है, इसलिए उसे पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया गया। पूछताछ में संजीत ने बताया कि काजल से उसके संबंध थे, लेकिन उसे यह अंदाजा नहीं था कि काजल अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या कर देगी। उसने कहा कि जिसने अपनी बेटी का गला रेत दिया, उससे वफा की उम्मीद नहीं की जा सकती।
मंगलवार को काजल को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि काजल ने अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था, लेकिन उसकी जांच की जाएगी ताकि हत्या के बाद के साक्ष्य जुटाए जा सकें।
घटना के बाद मोहल्ले में भारी आक्रोश है, और मिष्टी के पिता मनोज लाल ने भी काजल से सभी संबंध समाप्त कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह काजल की जमानत के लिए भी कोई प्रयास नहीं करेंगे। काजल के भाई करण ने भी इस घटना के बाद अपनी बहन से सभी संबंध तोड़ दिए हैं।
पुलिस की जांच में पता चला है कि काजल ने अपनी बेटी का गला रेतते समय उसके हाथों को पैरों से दबाकर उसे नियंत्रित किया था। इस क्रूरता के बाद काजल ने खून से सने अपने हाथ और चाकू को बेसिन में धोया था। एफएसएल की जांच में घर के बेसिन के पाइप और छत पर खून के अंश मिले हैं, जिससे पुष्टि होती है कि घटना के बाद काजल ने शव को छत पर ले जाकर ट्रॉली बैग में रखा और फेंक दिया।
इस मामले में काजल की निर्दयता ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और अब उसकी इस दरिंदगी के कारण उसके प्रेमी ने भी उससे सभी संबंध खत्म कर दिए हैं।