BIHAR: 3 लाख का इनामी कुख्यात ढेर, STF और जिला पुलिस ने मुठभेड़ कर किया एनकाउंटर

पूर्णिया पुलिस ने रविवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी डाकू बाबर मारा गया है। घटना रविवार के आधी रात के बाद की है। अमौर थाना से करीब 2 किलोमीटर दूर एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में उक्त बदमाश को मार गिराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

मो.बाबर 3 लाख का इनामी था। एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत इनकाउंटर करते हुए कुख्यात को मार गिराया है। कुख्यात के ऊपर बिहार और बंगाल समेत कई दूसरे जिले में डकैती, लूट और अन्य मामले से जुड़े डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज थे। पुलिस को लंबे वक्त से कुख्यात बाबर की तलाश थी। मो.बाबर मूल रूप से बिहार के किशनगंज का रहने वाला था।

इधर, मृत डाकू बाबर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस ने उस जगह को सील किया है जहां पर बाबर का एनकाउंटर हुआ है। एसपी कार्तिकेय शर्मा इस पूरे घटना का खुलासा दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए करेंगे। इधर, खूंखार डाकू के एनकाउंटर की खबर सुबह जंगल में आग की तरह फैली है। पुलिस ने देर रात में यह कार्रवाई की है।

Share this content:

admin

Leave a Comment