पूर्णिया: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है कि पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव ने जीत हासिल कर ली है। हालांकि, अभी तक उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पप्पू यादव ने स्वयं मीडिया से इस बात की जानकारी साझा की है। पप्पू यादव की उम्मीदवारी को लेकर काफी विवाद रहा है और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उनकी यह जीत बहुत बड़ी मानी जा रही है।
पप्पू यादव की इस जीत को खास बनाता है राजद नेता तेजस्वी यादव का पूरा जोर, जिसे उन्होंने इस सीट पर लगाया था ताकि पप्पू यादव न जीत पाएं। तेजस्वी यादव ने तो यहां तक बयान दिया था कि चाहे इंडिया अलायंस के कैंडिडेट को जिताइए या फिर एनडीए के कैंडिडेट को, लेकिन पप्पू यादव को नहीं। इसके बावजूद पप्पू यादव की जीत बहुत बड़ी मानी जा रही है।
सातवें राउंड तक आधिकारिक घोषणा में जदयू के संतोष कुशवाहा 12,667 वोट से आगे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद पप्पू यादव ने बाहर आकर अपनी जीत की घोषणा की। पप्पू यादव ने पूर्णिया की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें सभी जातियों और वर्गों का समर्थन मिला है। उन्होंने अधिकारियों और मीडिया का भी समर्थन मिलने का जिक्र किया। पप्पू यादव ने पूर्णिया को विश्व स्तर का बनाने का वादा किया और उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है।
तेजस्वी यादव का 34 सीटों का दावा आखिर क्यों हो गया ‘फुस्स’, बिहार की राजनीति के ‘चाणक्य’ नीतीश ने कैसे दी पटखनी
पप्पू यादव लगातार पूर्णिया सीट पर दावेदारी करते रहे हैं। जब वे कांग्रेस में शामिल हुए थे, तब भी उन्होंने पूर्णिया सीट पर अपनी दावेदारी नहीं छोड़ी। महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के दौरान पूर्णिया सीट राजद के खाते में चली गई। राजद ने पप्पू यादव को मधेपुरा या सुपौल से लड़ने का सुझाव दिया, मगर पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पूर्णिया से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और जोर-शोर से चुनावी अभियान चलाया।
पूर्णिया संसदीय सीट पर पप्पू यादव की टक्कर जदयू के सांसद संतोष कुशवाहा से थी, जो दो बार से इस सीट पर जीतते आ रहे थे। वहीं, तेजस्वी यादव ने अपने राजद की प्रत्याशी बीमा भारती के लिए रोड शो किया, उनके नामांकन में शामिल हुए और जनसभाओं को संबोधित किया। इसके बावजूद, बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं।
पप्पू यादव की जीत न केवल पूर्णिया की जनता के लिए बल्कि बिहार की राजनीति में भी एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है।