Bihar Weather: इन दिनों बिहार का मौसम अपना अलग रूप दिखा रहा है. यूं तो आज से बारिश वाली स्थिति बनी हुई है लेकिन लू और हॉट डे की वजह से लोगों को उमस महसूस होगी. आज के आंकड़ें भी गजब हैं. रविवार की सुबह चिलचिलाती धूप से हुई है लेकिन दिन ढलते ही बिहार के 14 जिलों में भीषण लू चलने की संभावना है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
शेष 24 जिलों में हॉट डे की स्थिति बनी रहेगी. इन 24 जिलों में से 19 जिलों में गरज के साथ आंधी बारिश की भी चेतावनी जारी है. सभी 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि बारिश की संभावना कम है लेकिन हॉट डे और हीट वेव से लोगों को खूब परेशानी होने वाली है.
आज यानी 19 मई को बिहार 14 जिलों में भीषण लू चलने की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस लिस्ट में भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालन्दा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय शामिल है. इन सभी जिलों की रात भी गर्म रहने वाली है.बाकी के सभी 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी है. यहां हॉट डे की स्थिति पूरे दिन रहने की संभावना है.
19 जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है
उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि बारिश की संभावना बेहद कम है जबकि हॉट से का असर दिन भर जारी रहेगा. अगर एक या दो जगहों पर बारिश होती भी है तो उसके बाद आसमान साफ होने के बाद धूप निकलेगी और उमस वाली गर्मी सताएगी
18 मई का हाल जान लीजिए
18 मई को दिन का तापमान 45°C के पास पहुंच चुका है. जबकि 7 जिलों में हीट वेव दर्ज किया गया. वहीं 26 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार रिकॉर्ड किया गया. दिन भर गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा. ऐसे में लोग तरल चीजों का सेवन करते हुए दिखाई दिए.
टॉप 5 गर्म जिले
18 मई को सबसे अधिक दिन का तापमान बक्सर में दर्ज किया गया. बक्सर में 44.8°C, भोजपुर में 44°C, अरवल में 43.8°C, औरंगाबाद और वैशाली में 43.7°C, सासाराम में 43.6°C और डेहरी में 43.4°C दर्ज किया गया. मई के इस हफ्ते लू और हॉट डे की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण पश्चिम बिहार के लोग हैं. हालांकि आने वाले दिनों में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. लेकिन तबतक गर्मी की मार को बर्दाश्त करना होगा.