Friday, September 13, 2024
Homeबिहारपटनाभाई...सुशील मोदी को कैंसर की खबर पर भावुक हुए लालू यादव, कहा-...

भाई…सुशील मोदी को कैंसर की खबर पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- 50 वर्षों का हमारा साथ

पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी को कैंसर होने की बात सामने आई है. यह जानकारी उन्होंने स्वयं ही साझा की और यह भी कहा कि उन्होंने अब राजनीति से संन्यास ले लिया है. सुशील मोदी ने सोशल मीडिया में कहा, पिछले छह महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है. उन्होंने कहा, देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित. सुशील मोदी द्वारा दुखद जानकारी देने के बाद से ही लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस क्रम में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी अपनी भावना व्यक्त की है और सुशील मोदी को भाई कहकर संबोधित किया है.

लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर लिखा, भाई सुशील मोदी की स्वास्थ्य संबंधित खबर सुन हैरान और दुखी हूं. 50 वर्षों से उन्हें जानता हूं वो जुझारू और संघर्षशील प्रवृति के धनी हैं. परमपिता से उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन एवं जनसेवा में सक्रिय हों, ताकि उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का सबको फायदा मिलते रहे.

बता दें कि सुशील मोदी के लिए राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया में संदेश साझा किया. शिवानंद तिवारी ने लिखा, सुशील मोदी की बीमारी की खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुई. 74 के बिहार आंदोलन से उपजे त्रिमूर्ति में से सुशील एक हैं. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों का नेतृत्व आज इन्हीं त्रिमूर्ति के हाथ में है. लालू यादव, नीतीश कुमार और सुशील मोदी तीनों उसी आंदोलन से निकले हैं और धीरे-धीरे इन लोगों ने बिहार की राजनीति की पुरानी पीढ़ी को अपदस्थ किया. लगभग तीस वर्षों से इन्हीं तीनों के हाथ में बिहार की राजनीति का नेतृत्व है.

तिहाड़ से बाहर आए संजय सिंह, बोले- जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र छूटेंगे

शिवानंद तिवारी ने आगे लिखा, सुशील और मैं लगभग तीन महीना बांकीपुर जेल में एक साथ और एक ही सेल में रहे हैं. हमलोगों में तीखा वैचारिक मतभेद रहा है. लेकिन सबकुछ के बावजूद सुशील मोदी के साथ मेरा स्नेहिल संबंध बना रहा है. सुशील जुझारू नेता रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि बीमारी के समक्ष भी सुशील मोदी का जुझारूपन बना रहेगा. हमारी शुभकामनाएं और दुआयें उनके साथ हैं.

वहीं, सुशील मोदी के कैंसर की खबर पर IPRD मिनिस्टर महेश्वर हजारी ने भावुक होते हए दुख जताया है. उन्होंने X पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, मैं इस खबर को सुन हैरान होने के साथ साथ भावुक भी हो गया. सुशील मोदी ने बिहार की लंबी सेवा की है. वो हमारे अभिभावक रहे हैं. भगवान उन्हें जल्द से जल्द बीमारी से उबार लेंगे ये कामना है.

सुशील मोदी की बीमारी की खबर पर पूर्व केंद्रीय मंत्रि रविशंकर प्रसाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव में बहुत कमी खलेगी. सुशील मोदी के कैंसर से पीड़ित होने पर रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने दुख जताया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

LJPR को बड़ा झटका, रेणु कुशवाहा-रवींद्र सिंह सहित कई नेताओं ने छोड़ा चिराग पासवान का साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News