Bharat Band Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में सुरक्षा बल और पुलिस भारत बंद का समर्थन करने सड़कों पर उतरे लोगों पर लाठीचार्ज करते नजर आ रही है। मामला पटना के डाक बंगला चौराहे का है। दरअसल जब लाठीचार्ज हुआ तो लोग को भीड़ इधर-उधर भागने लगे। ऐसे में एक पुलिसकर्मी ने SDM को ही गलती से लाठी मार दी। जब अन्य पुलिसकर्मियों ने यह देखा तो उन्होंने तुरंत उसे समझया कि उसने किसको लाठी मारी है।
गलती से मिस्टेक हो गया सर..
अब यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मौज भरे कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि गलती से भारी मिस्टेक हो गया…, तो वहीं एक ने मौज लेते हुए लिखा- मुस्कुराइए आप पटना में हैं। इसी तरह कुछ यूजर्स ने कमेंट किया – बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी गलतियां होती रहती हैं।
SDM को नहीं पहचान पाया पुलिसकर्मी
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि फॉर्मल कपड़ों में SDM जनेटर वाले को रास्ते से हटा रहे हैं कि तभी एक पुलिसकर्मी फुर्ती से आता है और उन्हें लाठी जड़ देता है। ऐसे में एसडीएम साहब शॉक्ड रह जाते हैं और वह उसे हड़काते हैं। इतने में अन्य पुलिसकर्मी पहुंच जाते हैं और अपने साथी को समझाते हैं कि उसने कितनी बड़ी मिस्टेक कर दी। इस पर शख्स माफी मांगता नजर आता है और वीडियो यही खत्म हो जाता है।
पटना का डाक बंगला चौराहा बना रण क्षेत्र। लाठी चार्ज के दौरान एसडीएम को भी लगी लाठी। पुलिस वाले ने गलती से sdm पर ही भांज दी लाठी।@NavbharatTimes #BiharPolice @PatnaPolice24x7 #bihar #news pic.twitter.com/DaIpGN0wpm
— NBT Bihar (@NBTBihar) August 21, 2024
बता दें कि नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशंस नामक संगठन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है और केंद्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग की है।