DESK: राजधानी पटना में अगर आप मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं तो एक और दो जून आपके लिए बेस्ट दिन साबित होने वाला है. इस दिन पटना के सभी सिनेमा हॉल में प्रति टिकट 50 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा. बस आपको टिकट काउंटर पर जाना होगा और उंगली दिखानी होगी. यह डिस्काउंट आपको मिल जायेगा. बशर्ते आपकी उंगली पर वोटिंग वाली स्याही लगी होनी चाहिए. जी हां, पटना में वोटिंग पर्सेंटेज को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी सिनेमा हॉल के प्रबंधकों के साथ बैठक की और एक और दो जून को उंगली पर वोटिंग वाली स्याही देख कर डिस्काउंट देने का ऐलान किया.
01 जून को सातवें चरण में है पटना में चुनाव
आगामी 01 जून को देश में सातवें चरण का मतदान होना है. इसमें राजधानी पटना में भी मतदान होगा. वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में वोटरों को मूवी टिकटों पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. यह छूट 1 और 2 जून को सभी शो में दिया जाएगा.
कोई भी मतदाता वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाएंगे तो उन्हें टिकटों पर 50% की छूट दी जाएगी. आपको बता दें कि गुरुवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व मेंसिनेमा घरों के संचालकों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में इस ऑफर पर सर्वसम्मति से फैसला हुआ.
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना है लक्ष्य
बिहार में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में कम वोटिंग हुई है. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन लगातार काम रही है. चौक-चौराहों और गली-मोहल्ले में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही अलग अलग ऑफर्स के जरीए भी युवाओं को जागरूक किया जा रहा है.
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, सिनेमा घरों के ओनर्स एसोसिएशन, आईएमए, विद्यालयों के संघों, सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर्स, रेज़ीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसियेशन, शॉपकीपर्स एसोसिएशन, खिलाड़ियों के संगठनों आदि सभी की मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी हो रही है. आने वाले दिनों में कई आकर्षित अभियान चलाए जाएंगे.