Friday, September 13, 2024
HomeबिहारBihar Weather: बिहार में मॉनसून के पहले प्रचंड गर्मी से लोग परेशान,...

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून के पहले प्रचंड गर्मी से लोग परेशान, फिर जारी हुआ रेड अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत

Bihar Weather: अगर आप यह सोच रहे हैं कि अब गर्मी से राहत मिलने वाली है तो गलत सोच रहे हैं आप क्योंकि 20 जून से पहले गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है बल्कि अभी और गर्मी बढ़ने वाली है. इस साल मॉनसून अपने तय समय से पांच दिन पीछे है. मॉनसून की यह देरी खेती-बारी और जनजीवन के लिहाज से खतरे की घंटी मानी जा रही है. इसका असर देखने को भी मिल रहा है.

एक बार फिर से बिहार के कई जिलों मे गर्मी की स्थिती को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पटना स्थित आईएमडी के वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि जबतक बिहार में मॉनसून की एंट्री नहीं हो जाती तब तक प्रचण्ड गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम की गतिविधियों को देखते हुए मॉनसून की एंट्री 20 जून के आस पास होने की संभावना जताई जा रही है.

अपने जिले का हाल जान लीजिए

आज यानी 17 जून को भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद और अरवल में भयंकर लू चलने की संभावना है. इस दौरान इन जिलों का अधिकतम तापमान 42°C से 44°C के बीच रहने की संभावना है. इन जिलों में गर्मी और हीट वेव अपने चरम पर रहेगी. इस वजह से आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

पटना, नालन्दा और जमुई में लू चलने की संभावना है. दिन का तापमान 42°C से 44°C के बीच रहने की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी है. सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय और शेखपुरा में हॉट डे रहने का पूर्वानुमान है.

इसके अलावा प्रचंड गर्मी से राहत उत्तर पूर्वी और तराई वाले जिलों के लोगों को मिलने वाली है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. साथ में हल्की बारिश भू हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहेगी. शेष जिलों के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. दिन के दौरान आंशिक बादल दिख सकते हैं.

कैसा रहा 16 जून

मौसम के लिहाज से 16 जून कई जिलों के लिए हीट वेव से भरपूर रहा. पटना और मुंगेर में हीट वेव जबकि 15 जिलों में भीषण लू दर्ज किया गया. इस लिस्ट में गया, छपरा, डेहरी, गोपालगंज, जमुई, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, वैशाली, नवादा, राजगीर, अरवल, बिक्रमगंज और जिरादेई शामिल है.

टॉप 5 गर्म जिले

16 जून को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 46.4°C दर्ज किया गया. इसके साथ ही कुल 17 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C से अधिक दर्ज किया गया. टॉप 5 गर्म जिलों की बात करें तो बक्सर के अलावा अरवल में 45.7°C, बिक्रमगंज और डेहरी में 45.2°C, औरंगाबाद में 45.3°C, गया में 44.4°C और पटना में 43°C दर्ज किया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News