3 थार, 1 स्कॉर्पियो, काला शीशा और तेज हूटर…सीएम नीतीश के कारकेड के पैरलल जब प्रैंक करने लगे रईसजादे, अफसरों के हाथ-पांव फूले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला पटना के अटल पथ से होकर गुजर रहा था. उसी समय एक साथ कई चार पहिया वाहन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सायरन बजाते हुए तेज ड्राइविंग के साथ वहां से गुजर रहे थे. सीएम के काफिले के साथ चल रहे इन गाड़ियों को देख पटना पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में इन सभी गाड़ियों का पीछा किया गया जिसमें चार गाड़ियां मौके पर पकड़ी गईं. इसमें तीन थार और एक स्कॉर्पियो है. ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर डीएसपी ने पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. ट्रैफिक डीएसपी कृष्ण प्रसाद ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है जो कुछ यूं है.

ट्रैफिक डीएसपी कृष्ण प्रसाद ने बाया कि दीघा जेपी गंगा पथ गोलंबर के पास से रविवार की शाम गुजर रहे सीएम नीतीश कुमार के कारकेड गुजरने के दौरान 4 वाहन काफिला में तेज रफ्तार में अटल पथ से दीघा मरीन ड्राइव की ओर आ रहा था. चार चक्का वाहनों का काफिला तेज रफ्तार और हूटर की आवाज सुन वहां तैनात पुलिस जवानों के हाथ-पांव फूल गए और तुरंत एक्शन में आ गए. आनन फानन में ट्रैफिक पोस्ट के पास स्थित पुलिसकर्मियों ने सभी वाहनों को रोककर कब्जे में लिया और उन वाहनों को रोक जेपी गंगा पथ यातायात थाने लाया गया. जब्त वाहनों में 3 थार और एक स्कॉर्पियो शामिल है. वाहनों में ब्लॉक रिफिलिंग कर यातायात नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा था जिसपर करवाई हुई है.

सभी गाड़ियों के कागजातों की जांच की जा रही है. इसमें कई गाड़ियों पर फाइन भी है. ट्रैफिक डीएसपी कृष्ण प्रसाद ने माना कि मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरते वक्त ये सभी लोग दूसरे फ्रैंक में रो ड्राइविंग कर रहे थे. बताया जाता है कि जिन लोगों की गाड़ियां जब्त की गई हैं ये बड़े बाप के बेटे हैं. मामला पटना के जेपी गंगा पथ यातायात थाने का है जहां यातायात पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई हुई है.

डीएसपी कृष्ण प्रसाद ने कहा कि सीएम का कारकेड गुजरने के दौरान गाड़ियों में काले शीशे और तेज साउंड में बाजे बजने के साथ हूटर बजाया जा रहा था, इसके बाद 4 वाहनों के काफिला को रोका गया. चालकों को हिरासत में लेकर वाहनों को जब्त कर लिया गया है. वहीं, वाहन मालिकों पर शमन की राशि जुर्माना के रूप में लगाया गया है. फिलहाल देखा जाए तो राजधानी पटना के अटल पथ, मरीन ड्राइव, जेपी गंगा पथ पर रईसजादों का आतंक जारी है जो लग्जरी वाहनों को तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ते हैं. अब तो इनके हौसले इतने बढ़ गए हैं कि सीएम के काफिले के साथ समानांत चलते हुए ही तेज साउंड में हूटर तक बचाने लगे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

admin

Leave a Comment