पटना: गया था होली पर गर्लफ्रेंड को रंग लगाने, गांववालों ने पकड़ा और रातों-रात करा दी शादी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार की राजधानी पटना से शादी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक होली की रात अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था. इसी दौरान उसे लड़की के गांववालों ने पकड़ लिया और उसकी रात में ही शादी करवा दी. गांव के मंदिर में देर रात शहनाई गूंजने लगी. महिलाएं मंगल गीत गाने लगी थी. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों चोरी-छिपे मिला करते थे.

होली के मौके पर अपनी प्रेमिका को रंग लगाने पहुंचे प्रेमी की गांववालों ने पकड़कर मंदिर में शादी करवा दी. होली की देर रात नौबतपुर के अमरपुरा के शिव मंदिर में शहनाई गूंजने और गीत गाने की आवाज से गांव के लोगों में उत्साह देखा गया. इस शादी को देखने के लिए गांव की महिलाएं, पुरुष और बच्चे देर रात तक मंदिर में जुटे रहे. गांव की महिलाएं और परिवार के लोगों ने शादी के मंगल गीत गाए.

1 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

देर रात तक गांव में उत्सव का माहौल बना रहा. होली के मौके पर यह शादी पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. गांववालों ने बताया कि दुलहिन बाजार के काब निसरपुरा गांव के युवक और नौबतपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव की एक लड़की के बीच पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गांववालों ने बताया कि लड़के की बहन की शादी अमरपुरा गांव में हुई है. इसी वजह से लड़का बराबर अमरपुरा गांव आया करता था.

होली पर प्रेमी से मिलने पहुंचा था युवक

इसी क्रम में उसे गांव की एक लड़की सोनाली कुमारी (19) से प्यार हो गया. ग्रामीणों का यह मानना है कि दोनों परिवार के लोग को प्यार की बात पता थी. दोनों ही परिवारों के बीच बच्चों की शादी कराने को लेकर रजामंदी हुई थी. लगभग 1 साल पहले दोनों प्रेमी-प्रेमिका की शादी होना तय था. इस बीच प्रेमी लगातार छिप-छिप कर अपनी प्रेमिका से मिलने अमरपुरा गांव आया करता था. बताया जा रहा है कि होली के मौके पर वह अपनी प्रेमिका से मिलने अमरपुरा गांव पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल में छापा, 1 लाख रुपये में बिक रही थी मॉडल्स, अभिनेत्रियां गिरफ्तार!

रात में ही करा दी शादी

इस बात की भनक लड़के के भाई और गांववालों को लग गई थी. इसके बाद गांववालों प्रेमी को रंगे हाथ प्रेमिका से मिलते हुए पकड़ लिया और फिर उसके बाद गांव के शिव मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी कर दी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment