Bihar Weather Update: बिहार का मौसम इन दिनों कुछ जिलों को राहत पहुंचा रहा है वहीं कुछ जिलों के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. उत्तर पूर्व हिस्सों के जिले के लिए मौसम सुहावना है लेकिन दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों के लोगों का हाल खराब है. अरवल, बक्सर, औरंगाबाद के आस पास के जिलों में गर्मी से हाल खराब है. वहीं सुपौल, अररिया, किशनगंज के आस पास बारिश से मौसम सुहाना है. आज भी मौसम का यही हाल रहेगा.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार आज बिहार के उत्तर एवं पूर्वी इलाकों में बारिश की स्थिति बनती हुई दिखा रही है. वहीं शेष जिलों में बादल तो बनेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में तो आज भी उमस वाली गर्मी रहने वाली है.
यह है आपके जिले का हाल
आज यानी 03 जून को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा और कटिहार में गरज के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान आंधी भी चलेगी जिसकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है.
पटना, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय,
शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, पटना और अरवल में गरम दिन यानि उमस भरी गर्मी से भरपूर दिन रहने वाली है.
शेष सभी जिलों में आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं. एक या दो जगहों पर धूल भरी आंधी भी चल सकती है लेकिन बारिश की संभावना बेहद कम है.
कैसा रहा 02 जून
2 जून को तो गर्मी कंट्रोल में रहा. दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.7°C नवादा में दर्ज किया गया. जबकि लू कहीं भी दर्ज नहीं किया गया. नवादा को छोड़ सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के नीचे ही रहा. दिन में धूप तो देखने को मिल रही थी लेकिन पूर्वा हवा से थोड़ी राहत थी साथ ही आसमान में बादल छाए हुए थे.
इस वजह से तापमान कंट्रोल में रहा. उधर मॉनसून भी अपने तय समय से आगे की ओर बढ़ रहा है. बिहार के 15 जून के आस पास एंट्री लेने की संभावना है.