Thursday, March 20, 2025
HomeBiharप्रशांत किशोर को अब बिना शर्त मिली जमानत, बेऊर जेल से बाहर...

प्रशांत किशोर को अब बिना शर्त मिली जमानत, बेऊर जेल से बाहर निकले PK

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह बिहार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें सशर्त जमानत मिली थी. हालांकि, उन्होंने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया. अब उन्हें बिना शर्त जमानत मिल गई है. प्रशांत किशोर बेऊर जेल से रिहा हो गए हैं.

प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. उनकी मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द की जाए. सोमवार को पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया. इसे लेकर एक अधिकारी ने कहा था कि पुलिस ने प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को प्रदर्शन स्थल से हटाया. प्रशांत प्रतिबंधित क्षेत्र के पास प्रदर्शन कर रहे थे. उनका प्रदर्शन गैरकानूनी था.

कंडीशनल बेल पर क्या बोले थे प्रशांत किशोर?

गिरफ्तारी के बाद प्रशांत किशोर को 25000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली थी. इस पर उनके वकील की ओर से बताया गया, मुझे कंडीशनल बेल नहीं चाहिए. एसडीजेएम कोर्ट ने कंडीशनल बेल दी है. साफतौर पर कहा है कि आगे से ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे, जिसकी वजह से आम लोगों को दोबारा परेशानियों का सामना करना पड़े.

सुरक्षाकर्मियों ने हाथापाई नहीं की

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पीटीआई से कहा, गांधी मैदान में धरने पर बैठे प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार किया. उनका धरना गैरकानूनी था. अधिकारियों ने अनुरोध किया फिर भी वो वहां से नहीं हटे.

हाथापाई के आरोपों पर डीएम ने कहा कि प्रशांत किशोर के साथ सुरक्षाकर्मियों ने हाथापाई नहीं की. पुलिस ने केवल उन समर्थकों को हटाया जो गिरफ्तारी रोकने की कोशिश कर रहे थे. उनके 43 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है. तीन ट्रैक्टर सहित 15 वाहन जब्त किए गए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular